तुलसियाना बिल्डर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

195

लखनऊ- तुलसियाना बिल्डर को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार.लखनऊ में लोगों को फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप.बिल्डर अनिल कुमार तुलस्यानी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया.आरोप‍ित ब‍िल्‍डर के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी था.आरोपित के खिलाफ कई लोगाें ने 10 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कराई थी.

पुलिस लंबे समय से तुलसीयाना बिल्डर अनिल की तलाश कर रही थी लखनऊ पुलिस.आरोपी बिल्डर ने सुशांत गोल्फ सिटी और अंसल में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर लोगों से हड़पे थे करोड़ो रुपए.आरोपी बिल्डर प्रयागराज का रहने वाला है और वहीं से इसने ठगी का कारोबार शुरू किया था.तुलसियाना कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड नाम से खुली थी आरोपी ने ठगी करने के लिए कंपनी.लखनऊ की विभूति खंड पुलिस ने किया गिरफ्तार.