रुदौली स्टेशन पर सुगम हुआ आवागमन

31
रुदौली स्टेशन पर सुगम हुआ आवागमन
रुदौली स्टेशन पर सुगम हुआ आवागमन
अनिल साहू
अनिल साहू (संवाददाता)

किसान यूनियन भानु गुट की मांग पूरी, रुदौली स्टेशन पर सुगम हुआ आवागमन,भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) द्वारा हुंकार के साथ रुदौली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 के लिए 3 फीट चौड़ा नया रास्ता खुलवाना न केवल यात्रियों की सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि यह स्थानीय लोगों के लिए भी राहत की बात है। रुदौली स्टेशन पर सुगम हुआ आवागमन

अयोध्या/रुदौली। रुदौली वर्षों से उपेक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई। रुदौली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 की ओर आने-जाने के लिए 3 फीट चौड़ा नया रास्ता तैयार कर दिया गया है। यह रास्ता यात्रियों की सुविधा के लिए बेहद महत्वपूर्ण था और इसके निर्माण से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

नगरवासियों ने लंबे समय से इस रास्ते की मांग की थी, क्योंकि प्लेटफार्म नंबर 2 तक पहुंचने में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इस नए रास्ते के निर्माण से यात्रियों को सीधा और सुरक्षित रास्ता मिल गया है।स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन का आभार जताया और कहा कि यह पहल यात्रियों के हित में एक बड़ा कदम है। क्षेत्र में इसे लेकर सकारात्मक माहौल है और लोग इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रहे हैं।

रेलवे प्रशासन द्वारा यह कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिससे अब रुदौली स्टेशन पर सफर और भी सुगम व सुविधाजनक हो गया है।इस मौके रविंद्र पांडेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मोहम्मद अफजल बेधड़क प्रदेश ,निर्मल कुमार गुप्ता प्रदेश महासचिव,उपाध्यक्ष, अनिल साहू जिला सचिव, जमीर अहमद, इमरानअहमद,हंसराज,अब्दुल कलाम,हंस निधि,राजबॉक्स सिंह,जमीर अहमद,हुसैन अहमद,आदि किसान यूनियन के लोग उपस्थित थे। रुदौली स्टेशन पर सुगम हुआ आवागमन