Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार

170

लखनऊ-CM का OSD बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार,
एसटीएफ ने सरगना समेत 4 को अरेस्ट किया, लखनऊ में एनेक्सी के पास से की गिरफ्तारी, सरगना अतुल शर्मा न्याय विभाग में RO था, फर्जीवाड़े के चलते किया गया था बर्खास्त, अबतक 2 करोड़ की ठगी का जांच में खुलासा।

बिजनौर-पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, शव की तलाशी में मिले 1.8 लाख रुपए, मृतक के परिजनों को वापस किए रुपए, सड़क हादसे में हुई थी युवक की मौत, हल्दौर पुलिस ने पेश की इमानदारी की मिसाल।

मुम्बई में जे. जे. अस्पताल के बाहर बार्ज P-305 जहाज़ के डूबने की वजह से मारे गए कर्मचारियों के परिवारवालों ने जमकर हंगामा किया.

लखनऊ-UP कॉडर 2019 बैच के 17 IAS अफसरों की आन लाइन ट्रेंनिग मसूरी एकेडमी में शुरू !!

UP के जिलों में तैनात IAS अफ़सर कोविड के चलते अपने-अपने जिलों से आन लाइन ट्रेंनिग में शामिल

25 जून तक IAS अफसरों की चलेगी ट्रेंनिग, 28 जून को दिल्ली में करेंगे रिपोर्ट

रुड़की-गंगा में बाढ़ के चलते करीब 150 लोग फंसे, गंगा नदी के बीच टापू पर फंसे लोग, SDM और सीओ मौके पर पहुंचे, बचाव के लिए SDRF की टीम बुलाई गई, गंगा नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट।

आगरा-वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अजय शर्मा का निधन, स्वराज टाइम्स के संपादक थे अजय शर्मा, लगभग 1 माह से निजी अस्पताल में थे भर्ती, अस्पताल में कोरोना का चल रहा था इलाज, सांस की समस्या से परेशान थे अजय शर्मा।