Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश नगर में कहीं पर भी कूड़ा कचरा पड़ा न मिले

नगर में कहीं पर भी कूड़ा कचरा पड़ा न मिले

297
नगर में कहीं पर भी कूड़ा कचरा पड़ा न मिले
नगर में कहीं पर भी कूड़ा कचरा पड़ा न मिले

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने नगर निगम गाजियाबाद के विकास कार्यो की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश। नगर विकास मंत्री ने शहर की साफ सफाई हेतु 17.26 करोड रुपए लागत की आधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाकर नगर को समर्पित किया। बरसात से पहले नगर के सभी छोटे बड़े नाले नालियो की सफाई पूरी कर ली जाय। जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए नाले नालियों से अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए। बरसात में कही से भी जल भराव की शिकायत नही आनी चाहिए, सभी पंपिंग स्टेशन चालू हालात में रहे, इसकी अभी से जांच कर ले। नगर की साफ़ सफ़ाई और सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान दे। साफ-सफाई के लिए मैन और मशीन का समुचित उपयोग किया जाए। कहीं पर भी कूड़ा इकट्ठा न होने पाए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर ध्यान किया जाए। नगर से अनावश्यक व अवैध होर्डिंग बैनर हटाए जाय। नगर में कहीं पर भी कूड़ा कचरा पड़ा न मिले, गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। शहर की पेयजल आपूर्ति बेहतर रहे, गर्मी में नागरिको को पानी का संकट न रहे। नगर विकास मंत्री ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया। – नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा नगर में कहीं पर भी कूड़ा कचरा पड़ा न मिले

लखनऊ/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बुधवार को गाजियाबाद प्रवास के दौरान नगर निगम गाजियाबाद के विकास कार्यों की समीक्षा कर प्रगति जानी। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम गाजियाबाद की शहरी व्यवस्था और साफ सफाई व स्वच्छता के लिए 17.26 करोड रुपए लागत की आधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाकर नगर को समर्पित भी किया। इसमें रोड स्वीपिंग मशीन 03 नग, एंटी स्मॉग गन 05 नग, बैकहो लोडर 08 नग, व्हील्ड स्किड लोडर 13 नग शामिल है। नगर विकास मंत्री ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने समीक्षा के दौरान जल निकासी, बेहतर जलापूर्ति, साफ सफाई, वृक्षारोपण, संचारी रोग, कूड़ा प्रबंधन आदि की समीक्षा की। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि बरसात से पहले नगर के सभी छोटे बड़े नाले नालियों की सफाई पूरी जिम्मेदारी के साथ करा लिया जाय। जहां कहीं पर भी नाले नालियों में अतिक्रमण किया गया हो शीघ्र हटाया जाए। बरसात में कहीं से भी जल भराव की शिकायत नहीं आनी चाहिए। सभी पंपिंग स्टेशन चालू हालात में रहें, इसकी अभी से जांच करा लें।

न्होंने निर्देशित किया कि नगर की नियमित साफ-सफाई के लिए मैन और मशीन का समुचित उपयोग किया जाए। कूड़ा प्रबंधन का संचित प्रबंध कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। शहर में कहीं पर भी कूड़ा कचरा व गंदगी फैला हुआ नजर नहीं आना चाहिए। सफाई कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराए। नागरिक सुविधाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सफाई व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन और वेंडिंग जोन की व्यवस्थाओं में और सुधार के निर्देश दिए। निगम में स्थित पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन और मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर को पूरी क्षमता से संचालित रहे, जिससे कहीं पर भी कूड़ा इकट्ठा न हो। कूड़ा उठान नियमित रूप से कराया जाए।निकायों में कहीं पर भी कूड़ा कचरा पड़ा न मिले, गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाए।

गर्मी में नागरिकों को पीने के पानी की समस्या न हो, शहर शहर की जलापूर्ति की व्यवस्था बेहतर रहे। नगर निगम के सभी जलाशयों, तालाबों का सुंदरीकरण कराया जाए। सभी GVPs वानरेबुल गार्बेज पॉइंट्स को साफ सुथरा बनाकर हमेशा के लिए जन उपयोगी बनाए। निगम की गौशालाओं में पल रही गायों को गर्मी में चारे पानी की कमी न रहे। इसके विशेष प्रबंध किए जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जो भी पौधरोपण कराए गए हो, उन सभी पौधों की सुरक्षा के लिए उनकी देखभाल सही से कराया जाय। उन्होंने शहर की साफ सफाई, स्वच्छता व सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान देने, निगम की सड़कों की हालात को बेहतर बनाने तथा सभी नाले नालियों की समय से सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के क्षेत्र में कहीं पर भी लो लैंड क्षेत्र हो तो वहां पर जल भराव की समस्या न पैदा हो, जिससे नागरिकों को संचारी रोग और मच्छर जनित बीमारियों का सामना करना पड़े।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना हम सब का कर्तव्य है, इसमें ढलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, नगर में जहां कहीं पर भी व्यवस्था की गड़बड़ी अभी भी दिखती हो, उस क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए और वहां स्वयं खड़े होकर बेहतर व्यवस्थाएं बनवाने का कार्य करे। उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत निगम क्षेत्र से अनावश्यक और अवैध होर्डिंग बैनर हटाने के भी निर्देश दिए और ज्यादा से ज्यादा डिजिटल प्रचार प्रसार हो, इसकी व्यवस्था बनाने को कहा। बैठक में महापौर,नगर निगम गाजियाबाद,नगर आयुक्त, निगम के सभी उच्च अधिकारी तथा जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहें। नगर में कहीं पर भी कूड़ा कचरा पड़ा न मिले