जल संस्थान में जिम्मेदार अधिकारी नहीं

106
जल संस्थान में जिम्मेदार अधिकारी नहीं
जल संस्थान में जिम्मेदार अधिकारी नहीं

जल संस्थान जोन 7 में नहीं हैं कई दिनों से कोई जिम्मेदार अधिकारी। कालोनीवासियों का कहना है कि किसे सुनायें अपनी समस्या। आयेदिन संस्थान के भीतर होती है कर्मियों से नोकझोंक।

लखनऊ। जल संस्थान जोन 7 में पूरे एक महीने से कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं है। किसी भी समस्या के चलते जब वहां आम नागरिक जाते हैं तो अधिकारियों के ना होने से संस्थान के कर्मचारियों से कई बार झड़प भी देखी गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जल संस्थान लखनऊ के इंदिरानगर स्थित जोन सात में आजकल कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलता। तमाम कठिनाइयां और समस्याओं को आम नागरिक जब लेकर वहां जाते है तो उनकी किसी भी अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाती। लोगों का कहना है कि पूरे एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस जोन सात में नजर नहीं आता।

कई बार तो उपभोक्ताओं का गुस्सा संस्थान के कर्मचारियों को भी झेलना होता है। बिना जिम्मेदार के पूरा जल संस्थान इस समय भगवान भरोसे ही दिखाई दे रहा है। कहीं पानी की समस्या होती है तो कहीं पानी के पाईप लाईन के टूटे होने की शिकायत होती है। समस्या के निराकरण और शिकायत को लेकर जब जोन सात में आम नागरिक जाता है तो उसे यहां अधिकारियों के ना होने पर मायूसी होती है। कई बार तो यहां के कर्मचारियों को भी आम नागरिक के गुस्से का सामना करना पड़ता है। अब देखना है कि कब इस जोन में अधिकारियों की नींद खुलती है और फिर से वह अपनी जिम्मेदारी निभाते दिखाई देते हैं।