
पुल की रेलिंग तोड़ कर नहर में गिरा ट्रक,चालक व खलासी घायल।मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहा पर नहर में गिरा ट्रक।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
भेलसर(अयोध्या)। मवई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मवई चौराहा पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित गिट्टी लदा हुआ ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ शारदा सहायक नहर में गिर गया।इस हादसे में चालक व खलासी घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने पास के निजी अस्पताल में इलाज करवाया।बुधवार को सुबह लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहा पर शारदा सहायक की डबल नहर के पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ एक तेज रफ्तार गिट्टी लदा हुआ ट्रक अयोध्या की ओर जाते समय गिर गया।दुर्घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया गनीमत रही कि नहर में अधिक पानी नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल की। ट्रक को निकलवाने के लिए क्रेन को मंगवाया गया है।घायलों की पहचान चालक भोला प्रसाद व परिचालक शिव प्रकाश निवासी पटराठा जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।इस बाबत हल्का दरोगा गुलाम रसूल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मौके पर सिपाहियो को भेजा गया है।
























