सुप्रीमकोर्ट कि गुजरात सरकार को फटकार

168
सुप्रीमकोर्ट कि गुजरात सरकार को फटकार
सुप्रीमकोर्ट कि गुजरात सरकार को फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने बिल्क़ीस बानो को दिया सहारा, गुजरात सरकार को फटकार लगाकर दिया क़ानून के ज़िंदा रहने का सबूत- मो० शमीम खान

अजय सिंह

लखनऊ। नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम खान ने कहा कि बिल्क़ीस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से सहारा दिया है और गुजरात सरकार को फटकार लगाई है, यक़ीनन यह क़ानून के ज़िंदा रहने का सबूत है निश्चित तौर पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बधाई के काबिल है। मो० शमीम खान ने कहा कि हमारे देश का कानून दुनिया के सभी देशों से बेहतर है और बिल्क़ीस बानो के अंदर न्याय का भरोसा जागा है।

निश्चय ही एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सबसे स्वागत योग्य कदम है वाज़ेह रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने बिल्क़ीस बानो मामले को बेहद खतरनाक बताया है और सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार की हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट रहे ग्यारह दोषियों को रिहा करने के फैसले को गुजरात सरकार की आलोचना की है। सुप्रीमकोर्ट कि गुजरात सरकार को फटकार

सुप्रीम कोर्ट की इस कार्रवाई से बिल्क़ीस बानो का इंसाफ पर भरोसा कायम हुआ है न सिर्फ बिल्क़ीस बानो, बल्कि हजारों-लाखों पीड़ित लोगों को न्याय पर भरोसा क़ायम हुआ है मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिल्क़ीस बानो मामले को लेकर अदालतों पर कितना दबाव रहा होगा, लाखों बार कानून का गला घोंटने की कोशिश की गयी होगी।लेकिन फिर भी सुप्रीम कोर्ट ने देश के कानून को उच्चत्तम रखा। यही एक लोकतांत्रिक देश की खूबसूरती है। सुप्रीमकोर्ट कि गुजरात सरकार को फटकार