प्रदेश को दंगा,धंधा और चन्दा वालों की आवश्यकता नहीं-डा0 दिनेश शर्मा

124
विपक्ष के पास नहीं है सनातन समाप्त करने की हैसियत-डा. दिनेश शर्मा
विपक्ष के पास नहीं है सनातन समाप्त करने की हैसियत-डा. दिनेश शर्मा
  • देश व प्रदेश में नहीं चल सकता इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसा शासन
  • सत्ता में आने का सपना देखना छोड दे विपक्षी दल
  • प्रदेश को दंगा, धंधा और चन्दा वाले लोगों की आवश्यकता नहीं
  • प्रदेश में ध्रुवीकरण के लिए नहीं आ रहें हैं कोई फरमान
  • पिछली सरकारों के समय में प्रदेश में अपराध व अपराधियों की तूती बोलती थी
  • पांच साल की कठिन तपस्या के बाद अब इस प्रदेश में सरपट दौड रही है विकास की रेल
  • विपक्ष को पिछली बार जो कुछ मिल गया था इस बार वह भी नहीं मिलेगा
  • काशी मथुरा अयोध्या बने देश की पहचान
  • योगी सरकार के बुल्डोजर ने किया माफियाओं का पुख्ता इलाज
  • पाच साल में बदली उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा।


जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद एवं टूंडला विधानसभा मैं जनसभाओं को संबोधित करते हुए डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष सत्ता पर काबिज होने का सपना देखना छोड दे। राष्ट्रवादी राष्ट्रभक्तों के रहते देश व प्रदेश में इराक अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसा शासन नहीं हो सकता है। यहां पर ऐसा शासन चलेगा जो राष्ट्रवादी होने के साथ ही सबको साथ लेकर चले। प्रदेश को दंगा , धंधा और चन्दा वाले लोगों की आवश्यकता नहीं है। आज तमंचावादियों,परिवारवादियों जातिवादियों, सम्प्रदायवादियों के लिए संदेश साफ है कि अब अंधेरगर्दी नहीं चलने वाली है। शिकोहाबाद और टूंडला विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में जो लोग आज सत्ता स्वप्न में मदहोश हैं 10 मार्च को चुनाव परिणाम उनका होश ठिकाने लगा देंगे। यहां पर उमडा जन सैलाब बता रहा है कि भाजपा की हवा नहीं बल्कि सुनामी आ रही है। भाजपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा बदल दी है। प्रदेश में अब केवल विकासवाद की घारा ही बहेगी। आज देश की तस्वीर बदल गई है। पहले अल्पसंख्यकों के धु्रवीकरण के लिए विपक्ष काम करता था और फरमान आते थे पर इस बार धु्रवीकरण के लिए कोई संदेश कोई फरमान नहीं आ रहा है। कोई धर्मगुरु दिल्ली से नहीं आए है। इस बार धु्रवीकरण का काम हैदराबाद से आई विपक्ष की बी टीम एमआईएम को ठेके पर दे दिया गया है। इस बी टीम को यूपी से खाली हाथ विदा करने के बाद हैदराबाद से भी बीजेपी उखाड फेकेंगी। विपक्ष पर भाजपा के वोट काटने के लिए तमाम तरह के षडयंत्र करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।


डा0 शर्मा ने कहा कि पहले यह क्षेत्र क्राईम बेल्ट के नाम से जाना जाता था। पिछली सरकार के समय में यहां पर अपराध व अपराधियों की तूती बोलती थी। वसूली अपहरण डकैती छिनैती-फिरौती महिलाओं का अपमान आम बात हो गई थी। जिस प्रकार से पहले चरण के मतदान में भाजपा के पक्ष में बयार बही है वह अब दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। पिछली बार जो कुछ जगह विपक्ष के लिए बच गई थीं इस बार वह भी नहीं बचेंगी। उनका कहना था कि सपा का अर्थ है चुनाव में साफ हो जाने वाली पार्टी   व कांग्रेस ऐसी जर्जर इमारत है जो निर्बल नेतृत्व के कारण कभी भी धराशाई हो जाएगी। उनका कहना था कि कांग्रेस सपा बसपा दल अलग है पर दिल और उद्देश्य एक ही है। पहले और द्वितीय दौर के मतदान के बाद आज उन्हें अपनी हार साफ दिखाई दे रही है जिसके चलते उनकी भाषा बेलगाम हो गई है। अपशब्दों का प्रयोग होने लगा है। पत्रकारों से भी मारपीट की जा रही है। जो हारता है वही संयम खोता है ।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की सूची में से अलादीन के जिन्न की तरह ही अपराधी माफिया अथवा उनके रिश्तेदार प्रत्याशी या प्रत्याशियों की सहयोगी के रुप में निकल रहे है। पिछले पांच साल की कठिन तपस्या के बाद अब प्रदेश में विकास की रेल सरपट दौडने लगी है। जनता अब अपराधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। 11 लाख करोड की अर्थव्यवस्था पांच साल में अब 22 लाख करोड की हो गई है जो विकास और तरक्की की दास्तान को बताने के लिए काफी है। पिछले पांच साल में हुए कार्याे से बेरोजगारी की दर 17.4 प्रतिशत से घटकर मात्र 4.9 प्रतिशत रह गई है। करीब साढे चार लाख लोगों को बिना किसी भ्रष्टाचार के नौकरी दी गई है। साढ़े तीन लाख नौजवानों को संविदा में भर्ती और डेढ करोड को निजी क्षेत्र में नौकरी मिली है। ओडीओपी योजना हर हाथ को काम देने में अहम साबित हो रही है। आने वाले समय में हर घर के एक नौजवान को रोजगार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष जोड़ा जाएगा।


किसान को भाजपा की सूची में सबसे पहले बताते हुए डा शर्मा ने कहा कि अन्नदाता आज खुशहाली की राह पर आगे बढ रहा है। किसानों की बेहतरी के लिए चौधरी चरण सिंह जी ने जो सपना देखा था वह आज भाजपा सरकार पूरा कर रही है। विपक्ष की सरकारें तो चौधरी साहब की इच्छा पर कुंडली मार कर बैठी रही। आलू किसानों की बेहतरी के लिए मथुरा में फूड प्रोसेसिंग का निजी क्षेत्र में कारखाना लगाया है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में भी ऐसा ही कारखाना लगाने का प्रयत्न चल रहा है। कांच की नगरी के उत्पाद आज ओडीओपी योजना के तहत देशभर में धूम मचा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि ये सात समुन्दर पार भी वैसी ही धूम मचाएं। गन्ना के किसानों को बकाए का भुगतान, हर घर में नल से पानी, खाद, बीज, पानी की व्यवस्था, फ्री सिंचाई की व्यवस्था, जैसे तमाम उपाय किसान की आमदनी को बढाने की कवायद है। बिजली सडक पानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है।


उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास की सुगन्ध को संूघ लिया है। वह अब पहले वाला प्रदेश नहीं चाहती है, जिसमें 700 दंगे हुए हों, कांवड के जुलूस पर पत्थरबाजी होती हो व उसमें भी अति कि पत्थर खाने वाले जेल में तथा पत्थरबाजी करने वाले सिंहासन के करीबी रहे हों। अब बदले हुए प्रदेश में कांवड या़त्रा पर पत्थर नहीं बल्कि फूल बरसते है। पत्थर बरसाने वाले अब या तो जेल में या बेल पर है अथवा प्रदेश से भी भाग खडे हुए हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने भारत की संस्कृति के उत्थान के लिए तमाम काम किए हैं। पिछली सरकारों ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया। आज काशी मथुरा अयोध्या देश की पहचान बन रहे है। अयोध्या में मनाया जाने वाला दीपोत्सव भारत की संस्कृति को दुनिया में नई पहचान दे रहा है। उनका कहना था कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के काम किया है।