Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home राजनीति सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा-अखिलेश

सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा-अखिलेश

262
सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा-अखिलेश
सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा-अखिलेश

राजेन्द्र चौधरी

अखिलेश यादव आज समाजवादी पीडीए साइकिल यात्रा के जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचने पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी और अन्याय चरम पर है। भाजपा सरकार को हटाने के लिए सभी दल एकजुट हो रहे हैं। बिहार में जातीय जनगणना होने के बाद पूरे देश के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों में जागरूकता आई है और पूरा
देश जातीय जनगणना चाहता है। जातीय जनगणना पर सभी लोग एकजुट हैं। सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा-अखिलेश


देश की बहुत बड़ी आबादी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भगवान का दर्जा देती है, उनकी पूजा करती है। भाजपा सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को खत्म कर रही है। कमजोर कर रही है। भाजपा भेदभाव करती है। भाजपा के लोगों ने समाज के बड़े वर्ग को शिक्षा से वंचित रखा अगर लोगों को शिक्षा मिल गई होती तो आज कहीं भी भेदभाव नहीं दिखाई दे रहा होता।


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा और फर्जी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं आज उनसे लोगों को रोजगार मिल रहा है। आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक पीडीए यात्रा में हम लोग शामिल हुए हैं उसके बीच में जितने भी विकास कार्य हुए हैं दुग्ध प्लांट, आईटी सिटी, कैंसर हॉस्पिटल, इकाना स्टेडियम, प्लासियो मॉल, जनेश्वर मिश्र पार्क सब कुछ समाजवादी सरकार में बना हुआ है।


भाजपा किसानों को दूध की कीमत नहीं दिला पा रही है, गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ। धान खरीद को लेकर सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया है। किसने की आय दुगनी नहीं हुई। प्रदेश में लाखों करोड़ के एमओयू का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार ने अभी तक प्रदेश में एक भी फैक्ट्री और कंपनी नहीं लगवाई। सरकार का निवेश कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। भाजपा सरकार ने छोटे और मध्यम उद्योगों की कोई मदद नहीं की।


समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में चल रही समाजवादी पीडीए साइकिल यात्रा के लखनऊ पहुंचने पर उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी नौजवान गांव-गांव पहंुचे है। यात्रा में नौजवानों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ा होगा लेकिन इन्होंने सबका मुकाबला किया और यात्रा करते हुए लखनऊ पहुंचे। सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा-अखिलेश