सूफी संतों का संदेश आपसी सौहार्द-रुश्दी मियां

100
सूफी संतों का संदेश आपसी सौहार्द-रुश्दी मियां
अनिल साहू
अनिल साहू

हजरत मक्की शाह र०अ०का दो दिवसीय सालाना उर्स मुबारक संपन्न। सूफी संतों का संदेश आपसी सौहार्द को जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी।

अयोध्या/रूदौली। प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मक्की शाह र०अ० का दो दिवसीय सालाना उर्स मुबारक का शुरू हुआ। इस मौके पर जायरीनो के उत्साह के बीच मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने फीता काट कर मेले का आगाज़ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह उर्स कौमी एकता के लिए पूरे जनपद में प्रख्यात है। उन्होंने मजार पर चादर पेश कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ मांगी,पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने कहा कि हजरत मक्की शाह र०अ० का आपसी भाईचारे का संदेश पूरे विश्व में जाता है। उनका संदेश भाईचारे को मजबूत करने और गंगा जमुनी तहजीब को एक धागे में पिरो कर एकता का पैगाम देता हैं। उन्होंने कहा कि सूफी संतों का संदेश आपसी सौहार्द को जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। वे प्रेम,समानता,और एक दूसरे के प्रति सम्मान का संदेश देते हैं।उनके विचार और कार्य सद्भाव व सामाजिक उत्थान को बढ़ावा देने में सहायक रहे है।


आपको बता दें कि सोमवार को हज़रत मक्की शाह र०अ० की मजार पर प्रात: से ही उर्स के शुभारंभ को लेकर तैयारियां तेज थीं। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में जायरीन यहां पहुंचते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक दिखी, दिन बढ़ने के साथ ही जायरीनो का उत्साह बढ़ता जा रहा था। व्यवस्था को सुचारु ढंग से निपटाने के इंतेजामिया कमेटी सक्रिय थी तो वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल रखा था। साफ सफाई के विशेष प्रबंधों के साथ ही सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था थी। यहां लोग पूरी श्रद्धा के साथ माथा टेकने आते हैं। इस मौके पर बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत किया। सूफी संतों का संदेश आपसी सौहार्द-रुश्दी मियां