Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्यों ने अपना पदभार किया ग्रहण

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्यों ने अपना पदभार किया ग्रहण

170

उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने आज अपना पदभार किया ग्रहण।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यों, जातियों में सम्मिलन एवं रक्षोपायों से संबंधित शिकायतों तथा पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु योजनायें बनाने के सुझाव हेतु निर्धारित कार्यों को गति देने के लिए 17 जून, 2021 को उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित अध्यक्ष, उपाध्यक्षगण तथा सदस्यगण ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।


राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष पद पर जसवन्त सिंह सैनी, उपाध्यक्ष पद पर हीरा ठाकुर तथा प्रभुनाथ चैहान ने अपना पदभार ग्रहण किया। सदस्य पर जगदीश पंाचाल, हरवीर पाल, चन्द्र पाल खड़गवंशी, विजेन्द्र भाटी, राकेश कुशवाहा, बलराम मौर्य, रघुनंदन चैरसिया, शिव मंगल बियार, डा0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा, श्री राधेश्याम नामदेव, अरूण पाल, रमेश वर्मा निषाद, ममता राजपूत,घनश्याम लोधी, सपना कश्यप, रवीन्द्र राजौरा एवंगिरीश वर्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया।