Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर की धरती ‘जय जवान, जय किसान’ को चरितार्थ करने वाली धरती-मुख्यमंत्री

शाहजहांपुर की धरती ‘जय जवान, जय किसान’ को चरितार्थ करने वाली धरती-मुख्यमंत्री

215

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया प्रधानमंत्री जी देश के किसानों, नौजवानों, महिलाओं, श्रमिकों के लिए अहर्निश काम करने वाले, श्री काशी विश्वनाथ धाम को मूर्तरूप लेते हुए देख तथा श्रमिकों के सम्मान से पूरा देश प्रफुल्लित ।  प्रधानमंत्री जी ने आजादी के बाद निरन्तर उपेक्षित मुद्दों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, श्रमिकों को सम्मान के साथ ही आस्था को सम्मान देने का कार्य किया,शाहजहांपुर की धरती ‘जय जवान, जय किसान’ को चरितार्थ करने वाली धरती । आजादी के बाद वर्ष 2017 तक राज्य में डेढ़ एक्सप्रेस-वे, वर्तमान में 06 एक्सप्रेस-वे । गंगा एक्सप्रेस-वे आर्थिक गतिविधियों तथा रोजगार को बढ़ाने में सहायक होगा, यह आबादी की ही नहीं दिलों की दूरी भी कम करेगा । पश्चिमी उ0प्र0 को पूर्वी उ0प्र0 से जोड़ने वाला 594 किलोमीटर लम्बाई का गंगा एक्सप्रेस-वे प्रदेश के 12 जनपदों मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ तथा प्रयागराज से होकर गुजरेगा । समाज में जो पिछड़ा, उसे सशक्त करना, विकास का लाभ पहंुचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता, यही भावना हमारी कृषि नीति में, बीते वर्षाें में बीज से बाजार तक की व्यवस्था में छोटे किसान, जिनके पास 02 हेक्टेयर से कम भूमि, को प्राथमिकता दी गयी । उ0प्र0 गन्ना किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने में अग्रणी, गन्ना मूल्य के भुगतान में प्रदेश सरकार ने नये प्रतिमान स्थापित किया । देश की आजादी के लिए जीवन समर्पित करने वालों को उचित स्थान दिलाना सभी देशवासियों का कर्तव्य और दायित्व, इसी कड़ी में जनपद शाहजहांपुर में शहीद संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा । प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन की शुरूआत स्थानीय भाषा में उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन तथा शाहजहांपुर के क्रांतिकारियों पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां को स्मरण करते हुए की । प्रधानमंत्री ने गंगा एक्सप्रेस-वे के ‘वॉक-थू्र’ का निरीक्षण किया । 

डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश का बढ़ता सामर्थ्य दिख रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के महत्वपूर्ण फेज जैसे अनेक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स जनसेवा के लिए समर्पित हो चुके हैं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, नोएडा इण्टर नेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मेरठ रैपिड हाई स्पीड कॉरिडोर जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स पर तेजी से कार्य हो रहा है। यह सब इन्फ्रास्ट्रक्चर मल्टी परपज हैं। इनमें मल्टी मोडल कनेक्टिविटी का भी ध्यान रखा जा रहा है। 21वीं सदी में किसी देश या प्रदेश की प्रगति के लिए हाई स्पीड कनेक्टिविटी सबसे बड़ी जरूरत है। सामान तेजी से अपने गन्तव्य पहुंचेगा, तो लागत कम आएगी। इससे व्यापार में वृद्धि होगी, निर्यात बढ़ेगा, देश की अर्थव्यवस्था बढे़गी। इसलिए गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश को गति और शक्ति दोनों देगा। इसे प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान से भी मदद मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे को एयरपोर्ट, मेट्रो, वॉटरवेज, डिफेन्स कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत इसे टेलीफोन के तार, ऑटिकल फाइबर नेट, बिजली के तार, गैस ग्रिड, हाई स्पीड रेल परियोजना की सम्भावना सहित भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए बनाया गया है। भविष्य में कारगो कंटेनर वाराणसी के ड्राइ पोर्ट के माध्यम से सीधे हल्दिया पोर्ट तक भेजे जा सकेंगे।


प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे से किसानों, उद्यमियों, छोटे कारोबारियों, मेहनतकश नागरिकों सहित सभी को लाभ होगा। पूरा उत्तर प्रदेश एक साथ आगे बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश के विकास पर है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबके प्रयास’ के मंत्र के साथ उत्तर प्रदेश के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा हैं। अब उत्तर प्रदेश में भेदभाव नहीं होता, सबका भला होता है। डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में न केवल लाखों की संख्या में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर जिले में पहले से अधिक बिजली की आपूर्ति की जा रही है। हमारी सरकार दिन-रात गरीबों के लिए काम करती है। उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने गरीबों को लाखों की संख्या में पक्के घर बनाकर दिए। खुद का पक्का घर बनने पर व्यक्ति सम्मान के साथ जीता है। देश के लिए अच्छा करने का प्रयास करता है। हमारी सरकार में केवल जनपद शाहजहांपुर में 50 हजार लोगों को पक्के घर प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन्हें घर नहीं मिले हैं, उन्हें जल्द से जल्द घर मिले, इसके लिए हमारी सरकार दिन-रात काम कर रही है। हाल ही में गरीबों को पक्के घर के लिए 02 लाख करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।