Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या चूल्हे की चिंगारी से छप्पर का घर व सामान जलकर राख

चूल्हे की चिंगारी से छप्पर का घर व सामान जलकर राख

157

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या) – रुदौली तहसील क्षेत्र के अशरफ पुर गंगरेला गांव में बुधवार को एक छप्पर के मकान में चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने पूरा घर जलाकर राख कर दिया।अशरफ पुर गंगरेला गांव निवासी जमुना प्रसाद यादव का घर गांव के पश्चिम कल्याणी नदी के किनारे पर मौजूद है।घर में बुधवार को घर की महिलाएं खाना बना रही थी कि तभी अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली और घर समेत घर मे रखा सारा सामान जल कर रख हो गया।इस घटना की सूचना गांव के समाजसेवी जगन्नाथ यादव ने तत्काल हल्का लेखपाल रवि कुमार वर्मा को दी।लेखपाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया है और अग्नि पीड़ित को लेखपाल ने तत्काल नकद सहायता प्रदान की।