Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या तारुन ब्लाक प्रमुख के घोषित सपा भाजपा प्रत्त्याशियो के चुनाव मतगणना पर...

तारुन ब्लाक प्रमुख के घोषित सपा भाजपा प्रत्त्याशियो के चुनाव मतगणना पर टिकी जिले की निगाहें

340

राम जनम यादव

अयोध्या। तारुन ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर सपा के पूर्व विधायक अभय सिंह व भाजपा विधायक इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई हैं।जिले की यह सीट राजनैतिक परिदृश्य से दोनो दलों के लिए महत्वपूर्ण हो गयी।जिससे सबकी निगाहें इसी सीट पर दोनो दलों की प्रत्त्याशियो के जीत हार को लेकर टिकी हुई है। यहां से सपा से राजकुमारी वर्मा तो भाजपा से सुशीला वर्मा पार्टी उम्मीदवार है।सुशीला वर्मा गन्ना सहकारी समिति मसौधा के चेयरमैन व ठेकेदार फयाराम वर्मा की पत्नी है तो राजकुमारी वर्मा सीआरएफ अफसर बीरेन्द्र वर्मा की पत्नी है जो पहली बार राजनीति में आकर अपनी किस्मत आजमा रही है।