जिलाधिकारी ने की थाना घुघली व कोठीभार पर थाना दिवस की अध्यक्षता

191

जिलाधिकारी ने की दो थानों पर थाना दिवस की अध्यक्षता ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना घुघली व कोठीभार पर थाना दिवस की अध्यक्षता की गयी। घुघली थाने पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष/राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि पुलिस/राजस्व की टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण करें और निष्पक्ष विवेचना कर शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तायुक्त निस्तारण सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश किया कि सभी शिकायतकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार करें और उनके लिए आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक मामलें में उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
थाना दिवस के दौरान अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।