Saturday, January 31, 2026
Advertisement
Home अपराध ससुराल आये युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली

ससुराल आये युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली

210
ससुराल आये युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली
ससुराल आये युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली

अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)। थाना मवई के ग्राम ओहरामऊ में ससुराल आए युवक ने पेड़ से लटक कर आत्म हत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना मवई के ग्राम ओहरामऊ निवासी रामसजीवन रावत के दामाद राम मनोहर रावत उम्र 30वर्ष निवासी ग्राम रहमानीगंज थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या की लाश गांव से लगभग 100 मीटर दूर आम के पेड़ की डाल में गमछे से लटकी पाई गई। इस सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी ने घटना की जानकारी ली।बताया लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।ससुर ने बताया राम मनोहर रावत से बेटी प्रिया रावत का सात वर्ष पूर्व विवाह हुआ था।रवि एक वर्ष का पुत्र है।इस मौके पर उपनिरीक्षक गुलाम मौजूद रहे।