प्रदेश के दलितों ने मोदी-योगी को भरपूर प्यार दिया-डॉ0 निर्मल

131

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन आदि विभिन्न योजनाओं के 70 से 80 प्रतिशत लाभार्थी गरीब, दलित, वंचित समाज के रहे हैं, जिसके लिए इन वर्गों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर प्रदेश में जातीय राजनीति को समाप्त कर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की।मुख्यमंत्री ने नियुक्तियों में पारदर्शिता, स्थानान्तरण उद्योग पर विराम लगाते हुए भ्रष्टाचार पर निर्मम प्रहार किया।दंगामुक्त और भयमुक्त उ0प्र0 में मध्यम वर्गीय और उच्च वर्गीय जनमानस के मन में मोदी-योगी के प्रति विश्वास जगा, जिसका परिणाम है कि उ0प्र0 में भारतीय जनता पार्टी की दोबारा वापसी हुई।डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने इस अप्रतिम ऐतिहासिक विजय के लिए प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर बधाई दी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के दलितों ने विधान सभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के दलितों, वंचितों एवं गरीबों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके सशक्तीकरण का जो सराहनीय कार्य किया गया है, उसका आभार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करके मोदी-योगी के प्रति अपना प्यार समर्पित किया है।

डॉ0 निर्मल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन आदि विभिन्न योजनाओं के 70 से 80 प्रतिशत लाभार्थी गरीब, दलित, वंचित समाज के रहे हैं, जिसके लिए इन वर्गों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर प्रदेश में जातीय राजनीति को समाप्त कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की है।डॉ0 निर्मल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नियुक्तियों में पारदर्शिता, स्थानान्तरण उद्योग पर विराम लगाते हुए भ्रष्टाचार पर निर्मम प्रहार किया। इसके अतिरिक्त दंगामुक्त और भयमुक्त उत्तर प्रदेश में मध्यम वर्गीय और उच्च वर्गीय जनमानस के मन में मोदी योगी के प्रति विश्वास जगा, जिसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की दोबारा वापसी हुई है। इस अप्रतिम ऐतिहासिक विजय के लिए डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर उन्हें आज बधाई दी।

[/Responsivevoice]