Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ किष्किंधा से आशियाना आया रथ

किष्किंधा से आशियाना आया रथ

217
किष्किंधा से आशियाना आया रथ
किष्किंधा से आशियाना आया रथ

किष्किंधा से आशियाना आया रथ आज होगा नेपाल के लिए रवाना। रथ के समक्ष आशियाना परिवार ने किया पूजा अर्चना का कार्यक्रम। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चे हुए शामिल।

लखनऊ। आशियाना कालोनी स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को कर्नाटक के किष्किंधा से आए रथ पर पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शामिल हुए। इस अवसर श्रद्धालूओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और पूजा अर्चना की। कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य अशोक अवस्थी ने बताया कि बीती 28 दिसंबर को कर्नाटक के किष्किंधा से यह रथ आशियाना आया था। रथ को जगदम्बे महादेव मंदिर परिसर में ठहराया गया। मंगलवार को रथ के समक्ष हनुमान चालीसा और पूजन पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने बजरंगबली की पूजा अर्चना से होने से होने वाले लाभों का व्याख्यान करते हुए कहा कि इनकी पूजा से व्यक्ति को बहुत लाभ प्राप्त होते हैं। आशियाना परिवार की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में आरडी दिवेदी, व्यवसाई शिव शंकर अवस्थी, मुरलीधर आहूजा, नानक चंद लखमानी, अनिल शुक्ला, आरटी पांडे, अंजू अवस्थी, अशोक रघुवंशी, राजेंद्र पांडे समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।