झाड़ियों से अज्ञात युवक का शव बरामद

65
झाड़ियों से अज्ञात युवक का शव बरामद
झाड़ियों से अज्ञात युवक का शव बरामद

रूदौली रेलवे ओवरब्रिज के निकट झाड़ियों से अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या/भेलसर। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रुदौली रेलवे ओवरब्रिज से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनशनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उधर से शौच के लिए निकल रहे राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा देखकर सन्न रह गए और तत्काल शव पड़े होने की सूचना रूदौली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही कोतवाल रूदौली सजंय मौर्या पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।

पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।वहीं लोगो का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को ठिकाने लगाने के इरादे से झाड़ियों में लाकर भेंका गया है।मृतक का शरीर धूल और मिट्टी से पूरी तरह लथपथ था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव को घसीटकर झाड़ियों तक लाया गया जो रेलवे ट्रैक से लगभग 10 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में पड़ा हुआ था।इस सम्बन्ध में सीओ रूदौली आशीष निगम ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही मृतक की पहचान कर परिजनों से संपर्क किया जाएगा। झाड़ियों से अज्ञात युवक का शव बरामद