Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या अवैध रूप से स्थापित की गई मूर्ति को प्रशासन ने हटवाया

अवैध रूप से स्थापित की गई मूर्ति को प्रशासन ने हटवाया

180

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या) – पटरंगा थाना क्षेत्र के मोमिनाबाद मजरे गेरौंडा गाँव मे बीते 20 मार्च 2021की रात को गांव के ही कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से मूर्ति स्थापित कर भंडारा का आयोजन किया गया था।इस कार्यवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस,एसडीएम,सीओ रूदौली मौके पर पहुँच जेसीबी मशीन से स्थापित मूर्ति को हटवा दिया गया।


प्रकरण रुदौली सर्किल के थाना पटरंगा क्षेत्र के अन्तर्गत मोमिनाबाद मजरे गेरौडा निवासी शिव प्रसाद,जगप्रसाद,संगीता व लवलेश ने गाँव सभा निवासियों की भूमि पर बीते 20 मार्च की रात को अवैध रूप से एक मूर्ति स्थापित कर भंडारा का आयोजन किया गया।सुबह जब गांव निवासियों ने अवैध स्थापित मूर्ति को देखा तो उन लोगो मे भारी रोष व्याप्त हो गया।पीड़ित का आरोप है कि कुछलोग मूर्ति स्थापित कर हिन्दू मुस्लिम एकता सौहार्द भाईचारा को बिगाड़ने की कोशिश करने में लगे हुए थे।

मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह,सीओ डॉ0 धर्मेन्द्र यादव,प्रभारी निरीक्षक पटरंगा आर0के0 राणा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँच मामले की जांच कर अवैध रूप से स्थापित मूर्ति को जेसीबी मशीन से हटवा दिया।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की गई।गांवसभा की भूमि पर स्थापित की गई मूर्ति को जेसीबी मशीन द्वारा हटवादिया गया है।गांव में अमन शांति कायम है।