Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home विशेष तलवार दंपति की लखनऊ में तीन दिवसीय पदयात्रा

तलवार दंपति की लखनऊ में तीन दिवसीय पदयात्रा

246

तलवार दंपति की लखनऊ में तीन दिवसीय पदयात्रा पति- पत्नी उल्टा चलते हैं, ताकि रुके देश की आबादी।


अब तक 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा कर चुके मेरठ के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तलवार व दिशा तलवार आज अपनी यात्रा को लेकर लखनऊ से पहुंचे , पिछले 25 सालों से जनसंख्या नियंत्रण की मुहिम चलाने वाले तलवार दंपत्ति अब तक देश के प्रधानमंत्री को करीब 1 लाख पोस्टकार्ड , और करीब 6000 ज्ञापन पिछले सालों से प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखते आ रहे हैं और इस अभियान को लेकर वह दोनों देश भ्रमण पर निकले हैं, दिनेश तलवार व दिशा तलवार 1994 से इस अभियान को चला रहे हैं वह जिस शहर में भी जाते हैं वहां उल्टी पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हैं और खाली पोस्टकार्डस जनता को देते हैं और पत्र में बढ़ती जनसंख्या से होने वाली हानियां देश के प्रधानमंत्री तक लिख कर पहुंचाते हैं , इसके अतिरिक्त विभिन्न शहरों में पदयात्रा के बाद वहाँ के जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजते हैं ।परंतु दुर्भाग्य से हजारों की संख्या में पत्र भेजने के बाद भी आज तक किसी भी राजनीतिक दल और नेता ने उनके किसी भी पत्र पर गंभीरता नहीं दिखाई है ।