सुरेश यादव लगातार चौदहवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित

83
सुरेश यादव लगातार चौदहवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित
सुरेश यादव लगातार चौदहवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित

लगातार चौदहवीं बार सुरेश यादव ने अध्यक्ष की पताका फहराई। राजकीय निर्माण निगम फील्ड वर्कर्स एसोशिएशन चुनाव सम्पन्न। अध्यक्ष समेत 14 सदस्यीय कार्यकारिणी की आज हुई घोषणा। सुरेश यादव लगातार चौदहवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित

अजय सिंह

लखनऊ। राजकीय निर्माण निगम फील्ड वर्कर्स एसोशिएशन का द्विवर्षीय अधिवेशन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंजी विजय कनौजिया मौज़ूद रहे। खचाखच भरे पंडाल में आज निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। पिछली 10 तारीख को नामांकन प्रक्रिया होने के बाद 18 को चुनाव हुआ और आज निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

चुनाव अधिकारी तेज प्रताप सिंह नें सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की क्रमवार घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष राम सजीवन व क्यू ए रिज़वी, महामंत्री अमित वर्मा तो वही संयुक्त मंत्री पद पर राम समुझ और जय सिंह निर्वाचित हुए।

संगठन मंत्री के लिए रमेश चन्द्र यादव, तो प्रचार मंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह नें बाजी मारी जबकि कोषाध्यक्ष मों हनीफ़ निर्वाचित हुए और कार्यालय मंत्री के लिए मनोज कुमार सहाय विजई रहे। इसी के साथ चार कार्यकारिणी सदस्य की भी घोषणा की गई जिसमें शहजादउद्दीन, सुजीत शर्मा,राम दयाल और दिनेश कुमार निर्वाचित घोषित किए गए। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव नें कर्मचारियों की समस्या से जुड़ी आठ सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन भी निदेशक को सौंपा। सुरेश यादव लगातार चौदहवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित