Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home लाइफ स्टाइल सुपर स्टार गायक की पटना में शूटिंग,

सुपर स्टार गायक की पटना में शूटिंग,

247

सुपर स्टार गायक दीपक दिलदार पटना में कर रहे हैं धमाकेदार गाने की शूटिंग, जल्द गाना होगा रिलीज।

भोजपुरी के चर्चित लोकगायक व अभिनेता दीपक दिलदार इन दिनों अपने नए एलबम दीवाने की शूटिंग पटना में कर रहे हैं। इस एलबम का गाना धमाकेदार होने वाला है, ये दावा खुद दीपक दिलदार कर रहे हैं। उनकी माने तो यह एक बेहतरीन गाना होने वाला है, जो हर किसी की जुबान पर चढ़ जाएगा। हम इस गाने में सबकुछ परफेक्ट करने की कोशिश कर रहे। तभी पटना की चिलचिलाती गर्मी में भी हम शूटिंग में लगे हैं।

दीपक ने हालांकि इस एलबम दीवाने के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी शेयर नहीं की, लेकिन इतना कह कि यह गाना जल्द ही रिलीज हो जाएगा। इसकी शूटिंग भव्य पैमाने पर चल रही है। सभी कलाकार अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं। उम्मीद है दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी। बस थोड़ा इंताजर करना होगा और उसके बाद सबों के सामने हमारा धमाकेदार गाना होगा। आप बस प्यार और आशीर्वाद बनाये रखिये। मालूम हो कि दीपक की फैन फॉलोइंग बेहद है, जिन्हें उनके हर गाने का इंताजर होता है। वे फिल्मों में भी काफी बिजी हैं। अभी हाल ही में वे लूलिया गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री निधि झा की फ़िल्म ‘ड्रामेबाज दामाद’ की शूटिंग कर रहे थे। इसके अलावा भी कई फिल्में और गाने उनके हिस्से में हैं, जो इस साल आने वाले हैं।