गन्ने के खेत में लगी आग फ़सल हुई राख

306
गन्ने के खेत में लगी आग फ़सल हुई राख
गन्ने के खेत में लगी आग फ़सल हुई राख

योगेंद्र यादव

अयोध्या/रुदौली। गन्ने के खेत से लगी आग में 20 बीघे गेहूं की फ़सल जलकर राख हुई। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीनापुर फागौली गांव अहमदाबाद में गन्ना के खेत से लगी आग में 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग से लगभग 10 किसानों का करीब तीन लाख का नुकसान बताया जा रहा है। ग्राम पंचायत मीनापुर फागौली स्थित गांव अहमदाबाद में शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे अमरनाथ वर्मा के गन्ना के खेत से लगी आग से गेहूं की फसल जलने लगी। हवा तेज होने से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्राम पंचायत मीनापुर फागौली गांव अहमदाबाद गन्ने के खेत से लगी आग। गांव वालों ने पहले तो खुद इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व थाने को दी। गन्ने के खेत में लगी आग फ़सल हुई राख

READ MORE-अखिलेश का आंबेडकर प्रेम सिर्फ़ ढोंग-डा. निर्मल


खेत खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत 2.5 एकड़ से कम भूमि वाले किसान को 15 हजार, 2.5 एकड़ पांच एकड़ तक भूमि वाले किसान को 20 हजार, पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसान को 30 हजार रुपये तक का मुआवजा दिया जा सकता है। मुआवजा किसान को उसकी फसल के नुकसान के आधार पर दिया जाता है। अधिक नुकसान होने पर किसान को एक लाख से अधिक का मुआवजा तक दिया जा सकता है।

अमरनाथ वर्मा के अलावा प्रेमचंद्र यादव, विनोद कुमार यादव, ईश्वर चंद यादव, साहब बक्स, राहुल लोधी, बच्चू रावत, फेरू लोधी, रमेश लोधी, रामनेवाज चौहान, सुंदर लाल रावत आदि की करीब 20 बीघा फसल जल गई। ग्रामीणों ने ट्यूबवेल और सबमर्सिबल की मदद से आग पर काबू पाया। इसमें करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट बनाकर तहसील को भेजी जाएगी। वहीं मौके पर पहुंचे वारिष्ठ समाजसेवी रामप्रकाश यादव ने पीड़ित किसानों को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का आश्वासन देने की बात कही है। गन्ने के खेत में लगी आग फ़सल हुई राख