रीढ़ की हड्डी का सफल आपरेशन कर मरीज को दिया नया जीवनदान। रेलवे इंडोर हास्पिटल के डॉ प्रजापति ने मरीज समेत परिजनों के चेहरे पर ला दी उत्साह की लहर।
लखनऊ। रेलवे इंडोर हाउसपिटल से एक अच्छी और सफलता से उत्साहित खबर हमारे रेलवे इंडोर हाउसपिटल में कांटेक्ट पर कार्यरत आर्थो के डा राजेश प्रजापति जी ने एक विधुत शाखा संडीला में कार्यरत श्री अरविन्द कुमार जी जिनका कमर से नीचे का पूरा हिस्सा पैरालाइज्ड था जो खड़ा भी नहीं हो सकता था और यहां तक की उसे कब पैशाब होना है ये भी पता नहीं चलता था तभी भगवान बन कर आएं इस मरीज के लिए डा राजेश कुमार प्रजापति जी ने इस मरीज की रीढ़ की हड्डी को आपरेशन कर के उस मरीज को नयी ज़िन्दगी दे दी आज जब हमको इस बारे में पता चला तो हम उस मरीज से मिलने पहुंचे अपने रेलवे इंडोर हाउसपिटल में मेल सर्जिकल वार्ड बेड नम्बर 14 पर तो उस समय डा राजेश कुमार प्रजापति उस वार्ड में राउंड कर रहे थे तो तभी उन्होंने इस मरीज के बारे में बताया और फिर उस मरीज को वाकर के सहारे चला कर भी दिखाया तब उस मरीज से बात करने से पता चला की इसका नीचे का पूरा हिस्सा पैरालाइज था और आज आपरेशन के बाद उसके पैरों में ताकत आ रही है और अब उसका यूरीन बैग भी हटा दिया गया है यानी अब उसको पैशाब आने से पहले पता चलता है ये मरीज अपनी नई जिंदगी पा कर बहुत खुश हैं हम और हमारे रेलवे के सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों की तरफ से डा राजेश कुमार प्रजापति जी को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं और इस सफल आपरेशन के लिए बधाई देते हैं।