गतिरोधो को दूर कर निर्माण कार्यो में तेजी लायें-मंडलायुक्त

168

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाली अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट 2047 की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गई। आयुक्त ने कहां कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के आसपास के विकास कार्यो की अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर विभागों के अन्तर समन्वय बनाना एवं गतिरोधो को दूर कर निर्माण कार्यो में तेजी लाना है। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं व संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति अयोध्या विजन 2047 के डैशबोर्ड पर प्रत्येक सप्ताह के सोमवार तक अनिवार्य रूप से अपडेट करें। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा की अगामी बैठकों में सभी विभागीय अधिकारी पूर्ण/अद्यतन प्रगति रिपोर्ट का अध्ययन करके बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें, अपने सहायको को न भेजे और यदि किसी अधिकारी को अकास्मिक कारणों से बैठक में अनुपस्थित रहते है तो उसकी जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। बिना अुनमति के अनुपस्थित रहने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेंगी।

मंडलायुक्त ने अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रगति कार्यों के साथ साथ विद्युत विभाग, कार्यदायी संस्था सेतु निगम, रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, चैदहकोसी परिक्रमा मार्ग, लोक निर्माण विभाग द्वारा नजूल की जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आदि की साथ साथ उन्होंने राजर्षि दशरथ राजकीय मेडिकल कालेज, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत रामायण सर्किट अयोध्या का निर्माण कार्य, रामकथा गैलरी में पार्किंग, स्थल, ओपेन इयर थियेटर, फुट ओवरब्रिज, बेस्ट मैनेजमेंट, स्टोन बेंच, सोलर लाइट, फसाड इलुमिनेशन, साइनेज का कार्य आदि कार्यो की संक्षिप्त समीक्षा की। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री महेन्द्र कुमार सिंह, अन्य अपर जिलाधिकारीगण आदि विभागों के अधिकारी के साथ-साथ, विकास प्राधिकरण, नगर निगम, राजस्व, लोक निर्माण, सिंचाई, पर्यटन, विद्युत, रेलवे, निर्माण निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।