विशेष टीकाकरण पखवाड़ा
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में विशेष टीकाकरण अभियान एवं नियमित टीकाकरण तैयारियों की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आहूत की गयी। बैठक की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार दिसम्बर 2023 तक एम0आर0 उन्मूलन एवं रोधी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। 05 वर्ष तक आयु के बच्चों को एम0आर0 की दो एवं अन्य डयू वैक्सीन दी जानी है एवं इसकी उपलब्धि 95 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित किये जाने हेतु समुचित प्रयास किये जाने है।
उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 0-5 वर्ग के समस्त बच्चों का आशा कार्यकत्री द्वारा हेड काउण्ट सर्वे करते हुए सूचनाओं को ई-पोर्टल पर अपडेट किया जाना है। शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण कराये जाने हेतु टीकाकरण पखवाड़े से पूर्व जनपद के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर काउण्ट सर्वे कर सभी 0-5 वर्ष के बच्चों को सूचीबद्ध कर उनकी टीकाकरण स्थिति का आकलन करते हुए छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करना है।
सर्वे किये गये घरों पर हाउस मार्किंग की जानी है। घर-घर सर्वे के दौरान सर्वकर्ता द्वारा प्रत्येक घर की हाउस मार्किंग की जानी है। सर्वे को ई-कवच पोर्टल पर आशा द्वारा अपडेट किया जाना है जिसका पर्यवेक्षण एवं वैलीडेशन ए.एन.एम. एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारियों द्वारा किया जाना है। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा,आगामी तीन माह में निर्धारित तिथियों के अनुसार नियमित टीकाकरण सत्र दिवसों को छोडकर अन्य दिवसों में कार्ययोजना अनुसार आयोजित किया जाना है।
READ MORE-सामाजिक न्याय की विरोधी है भाजपा-अखिलेश यादव
विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का प्रथम चरण दिनांक 09 से 20 जनवरी 2023, द्वितीय चरण दिनांक 13 से 24 फरवरी 2023 तथा तृतीय चरण दिनांक 13 से 24 मार्च 2023 तक आयोजित किया जायेगा। विशेष टीकाकरण अभियान के अर्न्तगत सर्वे डाटा के आधार पर ई-कवच पर फेमिली सर्व अपडेशन जनपद का शत प्रतिशत किया जाना है। टीकाकरण सत्रों पर लक्षित बच्चों को आशा कार्यकत्री एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा मोबिलाइज कर लाया जाना है। टीकाकरण के पश्चात लाभार्थियों की टीकाकरण की स्थिति ई-कवच पोर्टल पर ए.एन.एम द्वारा किया जाना है एवं इस कार्य में सी.एचओ द्वारा सहयोग किया जाना है।
अभियान के अर्न्तगत सायंकालीन समीक्षा बैठक ब्लाक स्तर एवं जनपद स्तर पर की जानी है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में एफआईपीवी वैक्सीन डोज-3 एक जनवरी 2023 से सम्मिलित की गयी है जिसे एम.आर.-1 के साथ बच्चों को दिया जाना है। शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण की कवरेज बढ़ाने के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में स्थापित जिला पुरूष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय एवं श्रीराम चिकित्सालय में 15 जनवरी 2023 से सप्ताह में रविवार से शनिवार तक 8 बजे से अपराहन 2 बजे तक नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाना है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक सप्ताह 6 दिवसों, मंगलवार से रविवार तक टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाना है।
सत्रों का समय ग्रीष्म एवं शरद ऋतु में चिकित्सालय ओ.पी.डी. के अनुरूप होगा। इस हेतु आई.एम.ए. आई.ए.पी. व अन्य सहयोगी संस्थाओं. आई.सी.डी.एस. शहरी स्थानीय निकाय, डूडा आदि के प्रतिनिधियों आदि के मध्य चर्चा कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र पर आमंत्रित किया जाये। कोविड-19 से बचाव समस्त प्रोटोकाल का पालन किया जाये। सत्र स्थल पर भीड़ न इकठठा की जाये छोटे छोटे पाकेटस में ही बच्चों को बुलाया जाये। 5 बच्चों से अधिक एक समय में तंत्र स्थल पर इकठठा न हो।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने फाइलेरिया मुक्ति अभियान में पंचायत विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम प्रधान मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का उदघाटन आशा कार्यकर्ता एव स्वास्थ्यकर्मी के सामने दवा खा कर करें, अभियान की तारीख सभी ग्रामवासियों को खुली बैठक करके डुगडुगी पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा बताये एवं दीवार लेखन कराए, अपने गांव के समस्त लोगो (2 वर्ष से कम बच्चो गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत गंभीर बीमार लोगों को छोड़कर) को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराये। जिला एवं ब्लॉक लेवल के समस्त व्हाट्सप्प ग्रुप में फाइलेरिया से बचाव हेतु वीडियो एव सन्देश को शेयर करे जिससे लोगों में जनजागरूकता पैदा हो एवं इस रोग से बचाव हेतु दवा का सेवन कर, गांव मे साफ सफाई का प्रबन्ध कराते हुए मच्छर से बचाव हेतु लोगो को मच्छरदानी का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करे।
इसके बाद उन्होंनेक ग्रामीण विकास विभाग स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 एवं भारत स्काउट एवं गाइड, शिक्षा विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, एकीकृत बाल विकास सेवा, नगर विकास विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि की समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विशेष टीकाकरण पखवाड़ा