विधानसभा सत्र के दौरान दिखी संकेतो की राजनीति।
लखनऊ। बुधवार का दिन उत्तर प्रदेश की राजनीति में बजट सत्र के साथ-साथ संकेतों की राजनीति का भी रहा। बजट सत्र में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के तमाम विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में काली शेरवानी में पहुंचे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की विधानसभा सदस्यता एवं उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद अखिलेश यादव के सत्र में शामिल होने के लिए शेरवानी पहन कर आने को राजनीतिक गलियारे में आजम खान के प्रति उनके समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।
READ MORE-भाजपा का बजट मानवीय संवेदना विहीन
आज़म खान के समर्थन में विधानसभा में शेरवानी पहन कर आए सपा विधायक।अपना विरोध दर्ज कराने का अनोखा तरीक़ा निकाला है सपा ने। सदन मे अखिलेश यादव, आशू मलिक,फहीम, जियाऊर रहमान बर्क,कमाल अख्तर,जाहिद बेग, नासिर क़ुरैशी, शेर वानी पहन कर पहुँचे। नेता प्रतिपक्ष की सांकेतिक राजनीति के चर्चे चहूं ओर है। इसे उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक वर्ग विशेष को संदेश देने की पॉलिटिक्स के रूप में भी देखा जा रहा है।