
शुभांकर पांडेय ने प्राप्त किया जिले मे प्रथम स्थान।
अनिल साहू
अयोध्या। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम जारी हो गया।रूदौली क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय शुक्लापुर के शुभांकर पांडेय ने 139 अंको के साथ पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया I इस परीक्षा कि निःशुल्क तैयारी कराने वाले सहायक अध्यापक असगर अली ने बताया कि जिले मे 3560 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमे 204 बच्चे चयनित हुए जिले कि सभी सीट भर गयी Iआयोजित परीक्षा मे कक्षा 8 मे अध्ययनरत विधार्थी शामिल हुए थे जिसमें पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रति वर्ष ₹12000 मिलेगा I
सहायक अध्यापक असगर अली ने बताया कि वह पिछले पांच सालों से बच्चों की नि:शुल्क तैयारी करा रहे हैँ जिसकी कक्षाएं हामिद अली इंटर कालेज के प्रांगण मे छुट्टी के बाद संचालित होती हैँ I यह चौथा बैच था जिसमे 19 बच्चों ने सफलता प्राप्त किया।जिसमें कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय शुक्लापुर के 8 बच्चे , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की तीन छात्राएं, कंपोजिट विद्यालय फिरोजपुर मखदूमी की दो छात्राएं, कंपोजिट विद्यालय जलीलपुर के दो छात्र, सत्यनामी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के दो छात्र, कंपोजिट विद्यालय कन्या रुदौली तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे कलहंस का एक-एक छात्र , कम्पोजिट विद्यालय गनौली से सिफा बानो कम्पोजिट विद्यालय करीमपुर से 6 विद्यार्थी, कम्पोजिट विद्यालय शुजागंज से 4 विद्यार्थी चयनित हुए I यह जानकारी शिक्षक असगर अली शुक्लापुर,प्रधानाध्यापक अकील अहमद कम्पोजिट विद्यालय गनौली,शिक्षक प्रकाश पाठक करीमपुर,शिक्षक आलोकेश रंजन, और अखिलेश यादव शुजागंज ने दी।