
अनिल साहू
कामापुर में एक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई। मंगलवार को दिनेश कुमार यादव अपने बेटे को हाईवे पर छोड़ने जा रहे थे। फोन कॉल आने पर वह सड़क किनारे रुककर बात करने लगे। इसी दौरान यूपी 42 बीएन 5692 नंबर की स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। दिनेश कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा अखिलेश कुमार घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल अखिलेश को अस्पताल पहुंचाया। स्कॉर्पियो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार वह विदेश भागने की फिराक में है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। एसएचओ संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।