अब्दुल जब्बार एडवोकेट
अयोध्या/भेलसर।समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक महासम्मेलन में मुनव्वर अली की अध्यक्षता में वक्ताओं ने भाजपा पर जमकर प्रहार किए।कार्यक्रम के आयोजक सपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष व रुदौली विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार डॉ0 पुष्कर यादव ने भाजपा को अल्पसंख्यकों के हितों की अनदेखी करने वाला बताया।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को भी भारत उतना ही प्यारा है जितना भाजपाईयों को प्यारा है।हमेशा अल्पसंख्यकों को शक की निगाह से देखा जाता है।भाजपा की सरकार में यादव व मुस्लिम आज जेल के अंदर है और वे चाहते हैं कि मुस्लिम राजनीति में ना आएँ।समाजवादी पार्टी इस बार आर-पार की निर्णायक लड़ाई के मूड में है।लोग अखिलेश यादव के शासन काल को आज भी याद करते हैं।
एम्बुलेंस सेवाएं हो या पुलिस की 112 नंबर की सेवा सभी सेवाओं की शुरूआत सपा ने की थी।श्री यादव ने आवाहन किया है कि हमारी एकजुटता के चलते राज्य में अखिलेश सरकार आएगी व रुदौली विधानसभा क्षेत्र में सपा से जिसको भी टिकट मिलेगा सारे सपाई एक साथ मिलकर उसका साथ देंगे।अल्पसंख्यक सम्मेलन में मुख्य अतिथि निशात अली ख़ा ने कहा कि भाजपा सरकार जैसे हवाई जहाज़,एयरपोर्ट व रेलवे को बेच रही है वैसे ही यह सरकार हमें भी बेच देंगी।सम्मेलन में सपा नेता मोहम्मद अली,मो0 फ़ारुक,डॉक्टर बाबू,हाजी अमानत अली,शहाब अख़्तर खान एडवोकेट,मो0 मुस्लिम,नबील अहमद,अबसार खां,मुश्ताक़ अहमद,साहबलाल यादव,अन्शुमान यादव व संतोष यादव मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सपा नगर अध्यक्ष मो0 अतीक खां ने किया।