Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ रोजगार मेले में 292 युवाओं को मिला रोजगार

रोजगार मेले में 292 युवाओं को मिला रोजगार

179
राजकीय आईटीआई में 21 सितम्बर को रोजगार मेला
राजकीय आईटीआई में 21 सितम्बर को रोजगार मेला

राजकीय आई.टी.आई. में आयोजित रोजगार मेले में 292 युवाओं को मिला जॉब ऑफर।

लखनऊ। राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले का उद्घाटन नोडल प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने किया। एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर ने बताया कि शिशिक्षु/रोजगार मेले में लगभग 600 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 292 अभ्यर्थियों को 11 कम्पनियो द्वारा 7700 से 20000 रूपये प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाओं पर जॉब के ऑफर दिये गये। जो अभ्यर्थी रोजगार मेले से वंचित रह गये है, वे अभ्यर्थी 14 अगस्त, 2023 को राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ में होने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।