
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “जनहित सर्वोपरि” शासन का मूल मंत्र है और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सजगता, सतर्कता और संवाद सर्वोत्तम उपाय हैं। उन्होंने सभी जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी विवाद की स्थिति में तहरीर की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल आवश्यक कदम उठाएं।मुख्यमंत्री को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों, मंडलायुक्तों, जोन, रेंज, पुलिस कमिश्नरेट और जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था, जनसुनवाई और आगामी पर्व-त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। जनहित सर्वोपरि, संवाद-सजगता से सुदृढ़ होगी कानून व्यवस्था-मुख्यमंत्री
त्योहारों पर विशेष सतर्कता के निर्देश
योगी ने गंगा दशहरा (5 जून), बकरीद (7 जून) और जगन्नाथ रथ यात्रा (24 जून) को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बकरीद के अवसर पर कुर्बानी केवल पूर्व-निर्धारित स्थलों पर ही हो और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर सख्त रोक लगाई जाए। साथ ही, नमाज़ पारंपरिक स्थलों पर ही अदा की जाए और सार्वजनिक मार्गों को अवरुद्ध करने की अनुमति न दी जाए।
कानून-व्यवस्था और जनसुनवाई को बताया प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था और जनसुनवाई शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त सभी शिकायतों का संतोषजनक और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। सिर्फ फाइल बंद करना समाधान नहीं है, बल्कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही अंतिम मानक है।
पर्यावरण और नदियों के पुनरुद्धार पर विशेष बल
योगी ने विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण करने का आह्वान किया। साथ ही गंगा दशहरा के अवसर पर घाटों की सफाई, सजावट और स्नान स्थलों की पहचान करने के निर्देश दिए। जालौन की नून नदी के पुनर्जीवन को उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि नदियों के पुनरुद्धार को इस वर्ष के पौधारोपण अभियान से जोड़ा जाए।
बर्ड फ्लू और अवैध गतिविधियों पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने हाल ही में सामने आए बर्ड फ्लू के मामलों पर विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा मानकों के पालन की बात कही। साथ ही निर्देश दिया कि अवैध स्लॉटर हाउस किसी भी दशा में संचालित न हों, और खुले में मांस विक्रय प्रतिबंधित रहे।
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता, सुधार के निर्देश
सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हादसों का प्रमुख कारण है। उन्होंने रोड इंजीनियरिंग में सुधार, स्पीड ब्रेकर व साइनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करने, और सड़क दुर्घटनाओं की ऑडिट कराकर जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।
सिविल डिफेंस और जनसुरक्षा की तैयारी
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में सिविल डिफेंस इकाई गठित करने और सभी कार्यालयों में पब्लिक ग्रीवांस ऑफिसर तैनात करने के भी निर्देश दिए। साथ ही, आपात परिस्थितियों में तत्काल प्रतिक्रिया की व्यवस्था मजबूत करने पर बल दिया। जनहित सर्वोपरि, संवाद-सजगता से सुदृढ़ होगी कानून व्यवस्था-मुख्यमंत्री