
अजय सिंह
लखनऊ। पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारतीय सेवा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के कारण तमाम आतंकवादियो का खात्मा किया जाना पूरे भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है। आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के सैकड़ो पदाधिकारी ने दारुल सफा कार्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में सेवा का मनोबल बढ़ाने के लिए पैदल मार्च निकाला हाथों में तखतीया लेकर देश की सेवा और प्रधानमंत्री पर गर्व करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए धन्यवाद दिया। संदीप बंसल ने कहा कि पाकिस्तान जैसे आतंकी देश के लिए यह सबक बहुत जरूरी था क्योंकि सत्य यही है की दर्द कहां तक पाला जाए युद्ध कहां तक टाला जाए और तू भी है राणा का वंशज फेक जहां तक भाला जाए। इसी सिद्धांत को भारत की सेना ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लागू किया और पाकिस्तान जो पूरे विश्व के आतंकियों की शरण स्थली है उसके अड्डों का खात्मा किया l भारतीय सेना और प्रधानमंत्री पर गर्व :संदीप बंसल
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने कहा की आज प्रत्येक हिंदुस्तानी अपने देश के प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री गृहमंत्री और भारत सरकार पर गर्व करते हुए देश की सेवा का हृदय से आभार व्यक्त करता है पैदल मार्च दारुल शफा सफा से होता हुआ नोवेल्टी चौराहा, हलवासिया माकेर्ट, हजरतगंज बाजार होकर हजरतगंज चौराहा होते हुए दारुल शफा पर समाप्त हुआ पैदल मार्च में शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारी में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश के संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा अध्यक्ष अश्वन वर्मा, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, मंत्री सोनू वर्मा, महिला प्रदेश महामंत्री एकता अग्रवाल, मधुलिका अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, पदम जैन,जिला प्रभारी पतंजलि सिंह यादव, महामंत्री सनत गुप्ता, मलखान सिंह यादव,युवा महामंत्री शुभम मौर्य, कोषाध्यक्ष आदित्य कमल सक्सेना, वीरेंद्र वर्मा, विशाल सिंह कर्मेंद्र सिंह बलजीत सिंह सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहें। भारतीय सेना और प्रधानमंत्री पर गर्व :संदीप बंसल