
सपा ने निषाद कश्यप समाज को मान-सम्मान,पहचान दिया,भाजपा ने किया वादा खिलाफी। जातिगत जनगणना व समानुपातिक हिस्सेदारी सपा का लक्ष्य।आमजन राम के अनुयायी हैं और भाजपा राम की व्यवसायी है।मंडल कमीशन विरोधी भाजपा कभी ओबीसी,एससी,एसटी की हितैषी नहीं हो सकती। समानुपातिक हिस्सेदारी सपा का लक्ष्य-निषाद
बस्ती। हरैया विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बाघा नाला, ताला गाँव,चंद्रपलिया,पैकोलिया और कप्तानगंज विधानसभा के माँझा,रघुनाथपुर में आयोजित चुनावी जनचौपाल को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि समाजबादी पार्टी ने जनता का अधिकार नाम से जो चुनाव घोषणापत्र जारी किया है,इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सभी संकल्पों को पूरा कराने का काम किया जायेगा।उन्होंने संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण को बचाने के लिये साईकिल का बटन दबाकर सपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया। उन्होेंने कहा कि पीडीए समाज संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है। पिछड़े- दलित -अल्पसंख्यक- आदिवासी एकजुट होकर 2024 में भाजपा को नहीं हटाये तो बहुजन समाज गुलामी के दौर में चला जायेगा। वर्तमान सरकार में जातिवाद का नंगा नाच किया जा रहा है।संविधान,लोकतंत्र व सामाजिक न्याय को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। आमजन राम के अनुयायी हैं और भाजपा राम की व्यवसायी है।मंडल कमीशन विरोधी भाजपा कभी ओबीसी,एससी,एसटी की हितैषी नहीं हो सकती। जिस तरह बिल्ली से दूध-दही और जंगली कुत्ते से मेमना की रखवाली असम्भव है,वैसे ही मनुस्मृति में विश्वास रखने वाली आरएसएस नियंत्रित भाजपा से संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण की रखवाली असम्भव है।
निषाद ने कहा कि राम- निषादराज की मित्रता का हवाला देकर भाजपा निषाद समाज की मल्लाह,बिन्द,केवट,कश्यप का वोट तो लिया,पर निषाद,राजभर, प्रजापति सहित 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा व निषाद मछुआरों का परम्परागत अधिकार दिलाने पर चुप्पी साध वादाखिलाफी कर रही है।उन्होंने सुभासपा व निषाद पार्टी को ओमप्रकाश राजभर व संजय निषाद एंड फेमिली की प्रा.लि.ठग कम्पनी बताते हुए कहा कि इनका अपने समाज के मान-सम्मान, अधिकार से नहीं,सिर्फ अपने परिवार से मतलब है। सपा सरकार ने निषाद समाज को मान-सम्मान,पहचान दिलाने के लिए निषादराज जयंती का सार्वजनिक छुट्टी किया था,जिसे योगी ने खत्म कर दिया।फूलन देवी जी की मूर्ति नहीं लगने दिया।बालू-मोरम खनन व मत्स्य पालन पट्टा के अधिकार को खत्म कर दिया।उन्होंने कहा कि सपा संस्थापक मूलायम सिंह यादव जी ने फूलन देवी को जेल से रिहा कराकर जीवन दान व 1996 व 1999 में मिर्जापुर से सांसद बनाकर सम्मान व जुबान दिया।जिन्हे भाजपा साजिश कर शेरसिंह राणा से हत्या करा दिया।जिसका प्रमाण है कि अटलविहारी वाजपेई की सरकार ने फूलन हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं कराया,2094 आजीवन कारावास के तहत तिहाङ जेल में बन्द राणा को 2014 मोदी सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पेरोल पर छुङवाया,जो आजतक वापस जेल नहीं गया और भाजपा ने 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान व लोकतंत्र को बचाने व बच्चों का भविष्य बचाने के लिए है।उन्होंने कहा कि भाजपा देश को लूटने व धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है। अखिलेश यादव की सरकार ने बिना भेदभाव के इंटर पास बच्चों को लैपटॉप, इंटर पास बेटियों को आगे की पढ़ाई के लिए 30 हजार कन्या विद्याधन, शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति योजना,मुफ्त पढ़ाई- मुफ्त सिंचाई-मुफ्त दवाई, चिकित्सीय अनुदान,102 व 108 एम्बुलेंस सेवा,पुलिस मदद के लिए डायल-100 व 1090 की सेवा,किसान व मछुआरा बीमा योजना,बेरोजगारी भत्ता व समाजवादी पेंशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया था,उसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया।
निषाद ने कहा कि जो पढ़ेगा वही बढ़ेगा।उन्होंने निषाद,कश्यप, लोधी,शाक्य,पाल,राजभर,चौहान,विश्वकर्मा,प्रजापति,चौरसिया, सबिता,साहू आदि अतिपिछङी जातियों से अपनी संतानों को हरहाल में शिक्षा दिलाने और प्रतियोगी,दृढ़संकल्पी बनाने का आह्वान किया। कहा कि यादवों से ईर्ष्या नहीं प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत है।चुनावी जन चौपाल को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महासचिव आर. डी. निषाद,हरैया विधानसभा अध्यक्ष अरविन्द यादव,राम केवल निषाद,संदीप निषाद, रामलगन निषाद,राधेश्याम निषाद,विजय निषाद,एस.पी. चौधरी, संजीत वर्मा,बलराम गौतम, हिमांशु सिंह,अंबिका निषाद पूर्व प्रधान,रामसागर निषाद आदि ने सम्बोधित किया। समानुपातिक हिस्सेदारी सपा का लक्ष्य-निषाद























