Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 13 जून को आई.टी.आई. लखनऊ में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला का होगा...

13 जून को आई.टी.आई. लखनऊ में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला का होगा आयोजन

187

13 जून, 2022 को आई.टी.आई. लखनऊ में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला का होगा आयोजन।प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला के अन्तर्गत लखनऊ में 17 से अधिक कम्पनियां 02 हजार से अधिक पदों पर युवाओं का करेंगी चयन।कुछ कम्पनियां अप्रेंटिस के साथ-साथ रोजगार देने के लिए युवाओं का चयन करेगी।


लखनऊ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला के अन्तर्गत 13 जून, 2022 को जनपद लखनऊ के आई.टी.आई. में शिशिक्षु मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर एम.ए. खाँ ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला के अन्तर्गत सिर्फ आई.टी.आई. अलीगंज में ही 17 से अधिक कम्पनियां आ रही है। ये कम्पनियां 02 हजार से अधिक पदों पर अप्रेटिंस के लिए युवाओं का चयन करेंगी। कुछ कम्पनियां अप्रेंटिस के साथ-साथ रोजगार देने के लिए युवाओं का चयन करेगी।प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला में शामिल होने के लिए बायोडाटा की 02 प्रतियां जिसमें फोटो लगी हो, के साथ आई.टी.आई. परिसर अलीगंज, लखनऊ में आना होगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के शिशिक्षु/प्लेसमेंट अनुभाग के मोबाइल नं0- 6307950349 एवं टेलीफोन नं0- 0522-7118462 पर कॉल की जा सकती है।