इसौली विधायक को राष्ट्रपति ने किया आमंत्रित

204
इसौली विधायक को राष्ट्रपति ने किया आमंत्रित
इसौली विधायक को राष्ट्रपति ने किया आमंत्रित

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जनपद के नाम उपलब्धि जुड़ गई है।भारत गणराज्य की महामहिम राष्ट्रपति ने जनपद के विशेष लोगो को आमंत्रित किया है।सुल्तानपुर से इसौली विधानसभा के विधायक ताहिर खान को महामहिम राष्ट्रपति ने आमंत्रित किया है। विधायक को राष्ट्रपति महोदया द्वारा आमंत्रित किए जाने से जनपद को बड़ा मान मिला है एकमात्र विपक्षी विधायक को निमंत्रण मिला है। इसौली विधायक अपनी जानी पहचानी शैली से जाने जाते हैं। बहरहाल स्वतंत्रता दिवस पर मिले निमंत्रण के बाद ताहिर खान बोले ये जनपद का सम्मान है। इसौली विधायक को राष्ट्रपति ने किया आमंत्रित