प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यशाला का आयोजन

158

विकास भवन प्रागंण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव हेतू संकुल शिक्षको के कार्यशाला का आयोजन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन प्रागंण में मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव का फ्लैगशिप कार्यक्रम को संचालन हेतु संकुल शिक्षा प्रभारियों एंव डायट प्राचार्य एंव प्रवक्ताओ का कार्यशाला का आयोजन किया गया । कोरोना महामारी में स्कूल बन्द हो जाने बच्चो की शिक्षा प्रभावित हुए है बच्चो में ज्ञानोत्सव/ उत्सर्जन के लिए 100 दिन में आर्दश शिक्षा,आर्दश विद्यालय के रूप में स्थापना को किया जाना है ।


कार्यशाला तथा प्रेरणा ज्ञानोत्सव का उदघाटन जिलाधीकारी डा0उज्जवल कुमार,मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल व ज्वाइन्ट मजिस्टेट तेजा साई सिलम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षको के सम्बोधन में कहा कि कोरोना काल में आप द्वारा अच्छा कार्य किया गया है जो सराहनीय है अब बच्चो में ज्ञानोत्सव की बारी है ।

अब अपने दायित्वो का नर्वहन करते हुए शिक्षा को उच्च स्तर पर पहुचाना है कुछ समय पहले शिक्षा का स्तर बहुत नीचे आ गया था,आज आप लोगो के प्रयास से इसे उच्चस्तर पर लाना है,शिक्षक बेशिक शिक्षा की कर्मस्थली होते है जिसे परा जीवन जाने का आधार है इसे सुधारना आपका कर्तब्य है । उन्होने कहा कि कुछ शिक्षक स्कूल में अच्छा कार्य किये है मार्डन विद्यालय बने है ।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा के स्रोत आप है यही से बच्चो की बुद्धि विवेक में बृद्धि , और सुखमय जीवन की नीव पडती है , उन्होने कहा कि मै भी प्राथमिक विद्यालय से आये है पहले सुविधाओं की कमी रही है आज सारी सुविधायें महैया हो रही है । इस अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्टेट तेजा साई सिलम,जिला विद्यालय निरीक्षक ए0के0सिंह,बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ0पी0यादव व डी सी त्रिपाठी ने कन्या सुमगंला योजना के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से विचार ब्यक्त करते हुए बताया ।


कार्यशाला में महुआ महुई परतावल तथा गिरहिया प्राथमिक विद्यालय ब्लाक निचलौल के बच्चो द्वारा मोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । पूरे जनपद में 510 संकुल शिक्षको का चयन हुआ है । सभी संकुल प्रभारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर अच्छे कार्यो के लिए बच्चो को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।