15 दिन के अंदर खादी उत्पादन बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें-राकेश सचान

152

खादी मंत्री ने 15 दिन के अंदर खादी उत्पादन बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


 
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश में खादी वस्त्रों के मांग की तुलना में उत्पादन कम है। विगत वर्षों से प्रदेश में खादी वस्त्रों के प्रति लोगों का रूझान काफी तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में संचालित सभी खादी संस्थाओं में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाय। खादी समितियों के साथ बोर्ड के अधिकारी नियमित बैठक कर उत्पादन बढ़ाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने अधिकारियां को 15 दिन के अंदर खादी उत्पादन मांग के अनुरूप बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


     श्री सचान आज डालीबाग स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग अमित मोहन प्रसाद भी मौजूद थे। श्री सचान ने कहा कि खादी बोर्ड द्वारा 100 दिने के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया है। आगामी छः माह के लिए निर्धारित लक्ष्य को भी हर हाल में प्राप्त किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि बोर्ड के अंतर्गत प्रदेश में जितनी परियोजनाएं निर्माणाधीन है, उनको निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाय। निर्माण कार्य समय से पूर्ण न करने वाली संस्थाओं पर अर्थदण्ड लगाया जायेगा।