लखनऊ। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने देश के प्रथम पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री के बयान पर तगड़ा पलटवार किया है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने आजाद भारत की पहली सरकार में सरदार पटेल को उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के महत्वपूर्ण ओहदे पर आसीन कर उन्हें सर्वोच्च सम्मान से नवाजा। श्री तिवारी ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि सरदार पटेल जैसे देश के महान नेता जिस सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे हों भाजपा सत्तर साल के उसी स्वर्णिम शासनकाल की खामियां गिनाते समय रोज सरदार पटेल का अपमान किया करती है। प्रमोद तिवारी का गृह मंत्री पर तगड़ा पलटवार
उन्होनें कहा कि देश के निर्माता के रूप में पं. जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में सरदार पटेल ने अपनी कलम से कई रियासतों का विलीनीकरण कराकर अजेय भारत का शंखनाद किया। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को आडे हाथों लेते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोडसे के द्वारा हत्या हुई तब गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल ने ही भाजपा की मातृ संस्था पर साहसिक प्रतिबंध लगाया था। उन्होनें यह भी तंज कसा कि विश्वगुरू की चाहत रखने वाले कंाग्रेस के देश को ऐतिहासिक उपलब्धियों के कार्यकाल को कमतर आंक कर सरदार पटेल के योगदान को भी कमतर आंका करते हैं। उन्होनें कहा कि देश कभी नहीं भूलेगा कि महात्मा गांधी, पण्डित नेहरू, सरदार पटेल, एवं बाल गंगाधार तिलक के नेतृत्व में 1942 में आजादी की लड़ाई के समय कांग्रेस के नेतृत्व में अंग्रेजों भारत छोड़ो का शंखनाद हुआ तब किन लोगों ने पत्र लिखकर देशवासियों को अंग्रेजों की सेना में भर्ती का समर्थन किया था। प्रमोद तिवारी का गृह मंत्री पर तगड़ा पलटवार