Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या पक्की सड़क धँसी दुर्घटना की संभावना

पक्की सड़क धँसी दुर्घटना की संभावना

189

माइनर में पानी के तेज बहाव से लोक निर्माण विभाग की पक्की सड़क धँसी दुर्घटना की संभावना।

अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर/अयोध्या। तहसील रूदौली क्षेत्र के शुजागंज ऐथर हरौरा संपर्क मार्ग धस जाने से आने जाने वालों को दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है।जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर माइनर में पानी के तेज बहाव से लोक निर्माण विभाग की पक्की सड़क धस गई गई है।जिससे राहगीरों का आवागमन बाधित है।सड़क धंसने के बाद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। ग्राम ऐथर,हरौरा के ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण इस मार्ग पर चलना भी दूभर हो गया है और इसी मार्ग से स्कूली बच्चे भी साइकिल से आवागमन करते हैं जो आए दिन गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं ऐसा नहीं है कि मामले की जानकारी लोक निर्माण विभाग को होने के बाद भी लोक निर्माण कोई ठोस कदम नही उठाया है।एसडीएम स्वप्निल यादव ने बताया सड़क धंसने की जानकारी नहीं है।जांच करा कार्यदाई संस्था को पत्र लिखा जाएगा।