नाम बदलने वाली सरकार का नाम बदलेगी जनता

153

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने बदायूं में कहा कि यूपी में नाम बदलने वाली सरकार का नाम बदलने के लिए जनता उतावली है। यहाँ किसान जो भारत का अन्नदाता है वह स्वयं दाने-दाने को मोहताज है। उर्वरक, बीज व डीजल की महंगाई उसके बाद छुट्टा मवेशी से किसान तिल-तिल कर मर रहा है।वही बाढ़ की विभीषका ने किसान की फसलों को बर्बाद कर दिया है। लेकिन भाजपा की तानाशाह सरकार इन सभी को इनके हाल पर छोड़ दिया है।


श्री नंदा ने कहा कि बीजेपी वालों के मुँह से विकास की बात तक नही निकलती, विकास करना तो दूर। किसानों, व्यापारियों नवजवानों पर अत्याचार करने वाली भाजपा सरकार को हटाने के लिए जनता उतावली हैं। बीजेपी सरकार किसी का हित व प्रदेश का भला नहीं चाहती। ये किसी भी कीमत पर सत्ता में बना रहना चाहती है।


जिले की छह विधानसभा के जनप्रतिनिधियों, पूर्व सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव सहित विधायकों, पूर्व विधायकों से मुलाकात की। जहाँ सभी ने समाजवादी पार्टी की जीत और अखिलेश यादव की अगुवाई में सरकार बनाने का संकल्प लिया। सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की सभी छह सीटों को सपा को जीता कर देने का वादा किया।इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव एवं श्री शिवमूर्ति सिंह राना, प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, महासचिव यासीन गद्दी,शेखर यादव, बबलू सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।