Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home विशेष बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख भावुक हुए अभिभावक

बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख भावुक हुए अभिभावक

37
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख भावुक हुए अभिभावक
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख भावुक हुए अभिभावक

“खूबसूरत मॉम एंड लिटिल स्टार्स 2026” का भव्य आयोजन। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख भावुक हुए अभिभावक। आशियाना के चेतना डेंटल सेंटर के सभागार में हुआ कार्यक्रम। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख भावुक हुए अभिभावक

राकेश यादव

लखनऊ। आशियाना के सेक्टर एन स्थित चेतना डेंटल सेंटर के सभागार में रविवार को “खूबसूरत मॉम एंड लिटिल स्टार्स 2026” का भव्य आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक महोत्सव में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन, अभिनय, मॉडलिंग, कविता पाठ एवं भाषण जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। यह आयोजन माँ और बच्चे के बीच प्रेम, भावनात्मक जुड़ाव और असीम प्रतिभा का सुंदर उत्सव रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजेश्वर सिंह शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन माताओं और बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।

प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में वरुण मिश्रा, मुनालश्री विक्रम बिष्ट एवं राज स्मृति ने प्रस्तुत कार्यक्रमों में प्रतिभाओं का मूल्यांकन किया। डॉ. संजीव अवस्थी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। माताओं और बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया और मनमोहक व भावनाओं को छू लेने वाली प्रस्तुतिया दीं। मंच पर नृत्य, गायन और अभिनय का रंगारंग संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में कुंवर ऋषि, रुद्रांश, इलिशा, वाची, नैनीका, आस्था, हरशीन, पाकी, अनाबिया, ईशानिका और अनूभा की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं रागिनी ने ग्रैंडमा कैटेगरी में भिखारिन की भूमिका निभाकर विशेष प्रशंसा अर्जित की। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संजीव अवस्थी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख भावुक हुए अभिभावक