उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

35

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा (6 साप्ताहिक) उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजनl

अयोध्या। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा संभावित उद्यमियों के लिए उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ अल्हवाना युवक मंगल दल, समाहा कला ग्राम पंचायत भवन, अयोध्या जिले में दिनांक 20 नवम्बर 2024 को किया गया l

इसी क्रम में कार्यक्रम का शुभारम्भ वक्ताओ द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत उद्बोधन के साथ जिला उद्योग केंद्र, अयोध्या के अधिकारी, अल्हवाना युवक मंगल दल के अध्यक्ष श्री संतोष यादव, टेराकोटा के ट्रेनर श्री महेश प्रजापति एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान से श्री प्रभु नारायण श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l श्री श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को संबोधित किया कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान युवाओं के लिए विशेष कौशल विकास प्रक्षिक्षण जो कि पॉटरी टेराकोटा विषय में है यह छः सप्ताह का है । साथ ही कार्यक्रम में उद्यम प्रबंधन के मुख्य विषय जैसे उद्यमी के गुण, उद्यमी बनने के फायदे, उद्यम अवसर की पहचान एवं चयन, उद्यम स्थापना प्रक्रिया, समस्या समाधान, मार्केटिंग, किस कार्य के लिए किससे मिले इत्यादि और सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी जाएगी l

पी एन श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी संस्था भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद की स्थापना आई डी बी आई, स्टेट बैंक आफ इंडिया, आई सी आई सी आई और आई एफ सी आई द्वारा स्थापित किया गया है यह संस्था पूरे देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण, प्रषिक्षण और शोध का कार्य करती है l संतोष जी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना उधोग की स्थापना कर रोजगार देने वाली बने जिससे आप अपने परिवार में आने वाली पीढ़ी को भी रोजगार दे सके।

जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी ने सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाए जा रहे योजनाएं जैसे पी एम ई जी पी, वी एस एस वाई, मुख्य मंत्री युवा रोजगार योजना, ओ डी ओ पी आदि की जानकारी प्रतिभागियो को दी जिससे प्रतिभागी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें lकार्यक्रम के समापन में अल्हवाना युवक मंगल दल के श्री संतोष यादव एवम समहा कला के श्री महेश प्रजापति ने सभी प्रतिभागियों एवम अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापन दिया।