बीपी मवई द्वारा आयोजित प्रदर्शनी विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस का अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व विकास वीर यादव
भेलसर(अयोध्या)। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड बीपी मवई द्वारा विभाजन भयावह स्मरण दिवस नामक प्रदर्शनी का आयोजन कंपनी द्वारा संचालित कोको(पेट्रोल पंप)बीपी मवई परिसर में किया गया जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा फीता काटकर किया गया।कंपनी द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय यह प्रर्दशनी लगभग 22 मीटर से अधिक लंबी है जिसपर आजादी के बाद विभाजित हुए भारत वर्ष की प्रमुख घटनाओं व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों व स्वतंत्रता के पीछे के इतिहास को श्रृंखला के माध्यम से दीवाल पर प्रदर्शित किया गया है।
उद्घाटन समारोह के मौके पर सैकड़ों आगंतुकों ने आरओ में प्रदर्शित सामग्री को देखा,पढ़ा व भारत पेट्रोलियम की सराहना की।इसी कड़ी में बीपी मवई के समस्त स्टाफ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत झंडा भी फहराया गया।प्रदर्शनी का आयोजन भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के एरिया सेल्स मैनेजर अनुज कुमार जायसवाल के नेतृव में किया गया।इस अवसर पर बीपी मवई के आपरेटर अंकित मणि तिवारी,सहायक प्रबंधक आरपी यादव सहित पेट्रोल पंप के समस्त कर्मचारी व स्टाफ मौजूद रहा।