संविधान बचाने को एकजुट हो विपक्ष-नितीश कुमार

225
संविधान बचाने को एकजुट हो विपक्ष-नितीश कुमार
संविधान बचाने को एकजुट हो विपक्ष-नितीश कुमार

नीतीश कुमार देश के संविधान को बचाने के लिए आज कल विपक्षी पार्टियों से मिलकर एक जुट होने की बात कर रहे हैं.नीतीश कुमार आज से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है.बिहार के मुख्यमंत्री ने देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास कर दिए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज मुलाकात की मुलाकात के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री के साथ रहे.मुलाकात के दौरान चाचा शिवपाल भी मौजूद रहे. संविधान बचाने को एकजुट हो विपक्ष-नितीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी बातचीत बड़ी सकारात्मक रही. इस समय देश में जो हालात हैं. लोकतंत्र खतरे हैं.देश के लिए कोई काम नहीं हो रहा है सिर्फ प्रचार हो रहा है. सभी दलों से बातचीत जारी है. सब एकजुट होकर 2024 के चुनाव में भाजपा से लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे. नीतीश ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री (विपक्ष का चेहरा) नहीं बनना है. हम सब मिलकर काम करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि हम विभिन्न दलों को एकजुट करने के अभियान में लगे हुए हैं आज समाजवादी पार्टी से बात हुई है दूसरे दलों से भी बातचीत चल रही है सभी को साथ लेकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे. कहा कि हम किसी पद के दावेदार नहीं हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात के बारे में उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.कहा कि अभी तो अखिलेश से मुलाकात हो रही है.

संविधान बचाने को एकजुट हो विपक्ष-नितीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले कोलकाता में टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले. दोनों नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर जोर दिया और विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की वकालत की. बैठक के बाद संयुक्त पीसी में दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताया गया. इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल रहे. नीतीश कुमार ने कहा कि आज ममता बनर्जी से बेहद सकारात्मक बातचीत हुई. विपक्षी दलों को एकसाथ बैठकर रणनीति तैयार करने की जरूरत है.

आगामी वर्ष 2024 में देश में लोकसभा चुनावों का होना तय है. उससे पहले राजनीतिक दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. एक तरफ भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का ख्वाब देख रही है तो वहीं विपक्ष भाजपा को सत्ता से बेदखल करना चाहता है. इस समय देश में जो राजनीतिक हलचल चल रही है उससे प्रतीत होता है कि इस बार विपक्ष के कई दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे.विपक्षी दलों को एकजुट करने की जिम्मेदारी इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कंधों पर ली है.

संविधान बचाने को एकजुट हो विपक्ष-नितीश कुमार

अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए और भाजपा को हटाने में हम नीतीश कुमार साथ हैं.भाजपा हटे देश बचे उस अभियान में हम नीतीश कुमार के साथ हैं. वहीं विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है. हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले. हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा, शासन करने वालों को केवल प्रचार करने में दिलचस्पी है. हम सभी पार्टियों को मिलकर 2024 लोकसाभ चुनाव की तैयारी करनी है. सभी पार्टियां आपस में बातचीत करें और आगे का सब तय करें. आगे जो भी होगा देशहित में किया जाएगा.नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पता नहीं, ये (बीजेपी) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है. आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भाजपा के खिलाफ अच्छा काम किया है. मैंने आज इनका स्वागत किया है. हमारे बीच विकास और राजनीति से संबंधित बातें हुई हैं.टीएमसी चीफ ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार से केवल एक अनुरोध किया है. जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ था. अगर हम बिहार में सर्वदलीय बैठक करें, तो हम फैसला कर सकते हैं कि हमें आगे कहां जाना है. मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है.ममता बनर्जी ने कहा कि हमें यह संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को बड़ा जीरो बनाना चाहती हूं. वे मीडिया के समर्थन और झूठ से बड़े हीरो बन गये हैं. विपक्षी एकता में कांग्रेस के शामिल होने के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि सभी दल शामिल हैं.

नीतीश कुमार इसके बाद अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे. इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा. मुझे नहीं बनना (प्रधानमंत्री) है मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं, अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है. हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और बीजेपी से देश को मुक्ति मिले. हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

सपा भाजपा अखिलेश यादव ने कहा कि मैं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का स्वागत करता हूं. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए और बीजेपी को हटाने में हम आपके (नीतीश कुमार) साथ हैं. बीजेपी हटे देश बचे उस अभियान में हम आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है और बीजेपी सरकार को अविलंब हटाने की जरूरत है.लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. साथ ही वे दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे. संविधान बचाने को एकजुट हो विपक्ष-नितीश कुमार