कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए पर्चा दाखिला कराया जाएगा

145

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज । कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए पर्चा दाखिला कराया जाएगा।यूपी के महराजगंज जिले में द्वितीय चरण 19 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस दिया है । 7 और 8 अप्रैल को होने वाले नामांकन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर व अन्य ब्लॉको में भी बल्ली ,बैरीकेटिंग लगाकर नामांकन कक्षों को घेर कर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि कल होने वाले नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया जाएगा जिससे शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन हो सके वही कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए नामांकन प्रक्रिया कराया जाएगा इसको लेकर भी तैयारी कर ली गई है।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ गई हैं वहीं महाराजगंज जिले में कल होने वाले नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं । जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में चार जगहों पर नामांकन होगा जिसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। वही जिले के सभी ब्लॉकों में पर्याप्त आरो और एआरओ लगाए गए हैं जहां पर लोग नामांकन कर सकते हैं ।

सुरक्षा को लेकर भी व्यापक व्यवस्था किया गया है और बैरिकेडिंग कर दी गई है जिससे जो लोग को नामांकन करना है वही लोग आ सके और अगर ज्यादा की संख्या में आते हैं तो उनको पहले ही रोक लिया जाएगा । कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करें इसको लेकर भी निर्देशित कर दिया गया है ।