Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राजनीति जनता को कोई नहीं हरा सकता-अनिल यादव

जनता को कोई नहीं हरा सकता-अनिल यादव

218

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ विधानसभा कैंट विधानसभा चुनाव के मुख्य कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सपा नेता अनिल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं और सहयोगियों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी तरह-तरह के हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है चुनाव में मतदान के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। सत्ता पक्ष इस समय किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं कर रही है क्योंकि जिस तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश मैं मतदान के समय गड़बड़ी करने में कोशिश की जा रही है।


सपा नेता अनिल यादव ने लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि यह चुनाव बीजेपी बनाम जनता है ऐसे में सपा की जीत में कोई संदेह नहीं बचा है क्योंकि जनता को कोई नहीं हरा सकता क्योंकि विगत पिछले 5 सालों में भाजपा की सभी नीतियां प्रदेश की जनता के विरोध में ही रही हैं और जनता जुमले बाज सरकार से उठ चुकी है इस दौरान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुनील सिंह शिवा डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद अजय श्रीवास्तव सहित कई सफर कार्यकर्ता मौजूद रहे ।