Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश शव के लिए नहीं दी एंबुलेंस

शव के लिए नहीं दी एंबुलेंस

205

सीतापुर- 08 साल के बच्चे के शव को ले जाने के लिए जिला अस्पताल ने एंबुलेंस नहीं दी जिसके चलते संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। प्रकरण में वाहन चालक द्वारा कर्तव्य का निर्वहन न करने के लिये सेवा से पृथक किया गया है।उपनिरीक्षक को पुलिस लाईन स्थानान्तरित किया गया है तथा आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।प्रकरण की जांच अपर जिलामजिस्ट्रेट(वि/रा) एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी को अभिदिष्ट की गयी है….