नेहा नीरज खरे बनीं वर्ल्डवाइड दीवा मिसेज इंडिया

290

लखनऊ। वीवीएन इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित एशिया सेमिनार एंड वर्ल्ड वाइड दीवा मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें देश व प्रदेश की कई प्रसिध्द सेलिब्रिटी मॉडल व मेकअप आर्टिस्ट ने भाग लिया। उक्त सेमिनार में नदीगांव निवासी प्रदेश की जानी मानी सोशल एक्टिविस्ट नेहा नीरज खरे को मिसेज इंडिया का खिताब से नवाजा गया जोकि जनपद के लिये गर्व का विषय रहा।

बता दें कि नेहा नीरज खरे प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट हैं जो पिछले कई वर्षों से अपनी संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन के तहत पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए कार्य कर रही हैं उनके इस कार्य मे उनका पूरा साथ उनके पति नीरज खरे जो कि प्रभारी अनुभाग अधिकारी (सचिवालय) हैं । नेहा खरे को हाल ही में राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश का मानद सदस्य भी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक विक्की बहल व प्रसिद्ध आरजे रेडियो जॉकी व लाइव एंकर प्रदीप शुक्ला के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियों ने नेहा खरे को बधाइयां दीं।